Tuesday, January 8, 2019

o डकैती की योजना बनातें हुए, 05 आरोपीपुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार। · आरोपियों के कब्जें से देशी कट्‌टा, कारतूस, खटकेदार चाकू व चोरी की 3 मोटर सायकल जप्त।




इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2019-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर में चोरी लुट/ डकैती की वारदातों पर अंकुश लगानें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति पुलिस अधीक्षक मंहु श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी मंहु के निर्देशन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री कर्णीसिंह शाक्तावत व उनकी टीम द्वारा डकैती क योजना बनातें हुये 05 आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 08.01.18 को मध्य रात्री के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गंभीर नदी के पुल के नीचे सोनवाय पर पांच व्यक्ति किसी गंभीर घटना को अंजाम देने हेतू इकठ्‌ठे हुए है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए दो पार्टियों बनाकर मुखबिर द्वारा बतायें हुये स्थान पर पहुचें, जहां पर पुलिया के नीचें कुछ लोग घेरा बनाकर बैठे दिखे। वह आपसमें बातचीत कर रहें थे कि आज मिलक फ्लाइंग जंक्शन पेट्रौल पंप पर डकैती डालना है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकडनें पर आरोपी पुलिस टीम कों देखकर भागनें लगें जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. सचिन पिता नवलसिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम बराड चौकी थाना पारा झाबुआ, 2. कांदू पिता हेमरू उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोटडा थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर, 3. नारायण पिता नाथू उम्र 25 साल निवासी बडी रोल बागरी मोहल्ला थाना नागदा जिला उज्जैन, 4. मो मुज्जफर पिता अब्दुल उम्र 23 साल निवासी करोदिया चौपाटी, 5. केशव पिता कालूसिंह उम्र 19 साल निवासी आडा पहाड थाना बडगौंदा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से एक देशी कट्‌टा, एक जिंदा कारतूस, एक खटकेदार चाकू च एक टार्च जप्त की गई। आरोपियों के कब्जें से थाना सिमरोल, थाना नानपूर जिला झाबुआ व गुजरात से चोरी की गई 3 मोटर सायकल जप्त की गई।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री कर्णीसिंह शक्तावत, उनि सीताराम रावत, उनि राजूसिंह चौहान, उनि तिलक करोले, प्रआर 2332 मुन्नालालयादव, आर 3609 दिपक, आर 3750 जितेंद्र, आर 1580 सुशील, आर 734 हेमंत, 3219 प्रज्ञानंद, आर 431 रणजीत, आर 594 सुभाष की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment