Tuesday, January 8, 2019

चोरी के प्रकरण में 15 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी, पुलिस थाना खुड़ैल की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2019- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार अपराधियों एवं स्थायी व फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा 15 वर्षो से फरार चोरी के प्रकरण के स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना खुडै़ल के अप. क्रं. 91/1985 धारा 457,380 भादवि के अपराधी करण सिंह पिता मदन मानकर निवासी बड़ेल थाना बड़वाह जिला खरगोन हाल ग्राम काकट्‌टी थाना बड़वाह जिला खरगोन, उक्त चोरी के प्रकरण में पिछले 15 वर्षो से फरार चल रहा था, जो कि गिरफ्तारी पश्चात जमानत का लाभ लेकर फरार हो गया था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, मान. न्यायालय द्वारा 2004 में इसके विरूद्ध स्थायी वारंट जारीकिया गया था। फरार आरोपियों व वारंटियों की पतासाजी हेतु, थाना प्रभारी खुडै़ल सुश्री निवेदिता नायडू (भा.पु.से.) द्वारा टीमों को इस दिशा में कार्यवाही के लिये योजनाबद्ध तरीके से लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त फरार आरोपी के संबंध में मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलीं कि वह ग्राम काकट्‌टी में आया हुआ है, उक्त सूचना पर टीम द्वारा आज दिनांक 07.01.19 को आरोपी करण सिंह को ग्राम काकट्‌टी थाना बड़वाह जिला खरगोन से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडै़ल सुश्री निवेदिता नायडू (भा.पु.से.) के नेतृत्व में उनि. सुदर लाल पटेल, आर. 774 नानूराम तथा सैनिक 241 कैलाश की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment