Sunday, January 27, 2019

कार से चोरी करने की योजना बनाते हुए मिलें तीन बदमाश, पुलिस थाना गांधी नगर की गिरफ्त में,



आरोपियों के कब्जे से दो एयरगन, गुप्ती, लोहे की टामी, पेचकस, चाबी का गुच्छा सहित  कार भी की गयी जप्त।

इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2019- शहर मे चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, सघन चैंकिग व गश्त कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सूरज वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए कार से घूम रहे तीन बदमाशों को अवैध हथियार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर असामाजिक तत्वों व बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये, नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा थाना प्रभारी गांधी नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी दौरान पुलिस थाना गांधी नगर को दिनांक 25.01.19 कोमुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि अरिहन्त नगर के पास मकान के पीछे खाली मैदान पर खडी एक सिल्वर कलर की कार क्रमांक एमपी-44/सी-0235 में बैठे कुछ संदिग्ध किसी घटना को अंजाम देने के लिये घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त् संदिग्ध कार में बैठे लोगों को डी्रम वर्ल्ड में चोरी करने की योजना बनाने की बात कर करते हुये रंगे हाथ पकड़ा। जिनके नाम पता पूछते आरोपियों ने अपना नाम- 1. अजय चौहान पिता रामकिशन चौहान उम्र 20 साल निवासी 323 कस्तुर नगर मारुती नन्दन अस्पताल के पीछे गांधी नगर इन्दौर, 2. सन्नी सिसोदिया पिता राकेश सिसोदिया उम्र 19 साल निवासी 231 पंचायत क्षैत्र गांधीनगर इन्दौर बताया तथा इनके एक और साथी नाबालिक बालक को भी पकड़ा गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो एयरगन, एक लोहे की टामी, एक गुप्ती, एक चाबी का गुच्छा, एक पेचकस आदि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये उपयोग में लाने वाले हथियार मिलें, जिन्हे इंडिका डीएलएस कार एमपी-44/सी-0235 सहित जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  आरोपियों के विरुद्ध थाना गांधी नगर पर अपराध क्रमांक 17/2019 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर श्रीमती नीता देअरवाल, सउनि प्रहलाद सिंह चौहान, प्रआर. बाल सिंह, आर. शिवकुमार, आर. बृजेन्द्र तथा आर. सत्येन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment