इन्दौर-दिनांक 26 जनवरी 2018- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत 19 चयनित शासकीय स्कूलों के बच्चों को इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत उनमें देश प्रेम की भावना से उन्हें ओत-प्रोत करने व उनमे अनुशासन, आपसी भाईचारा बढ़ाते हुए ,हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर से उन्हे परिचय कराने उद्देश्य से, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में, इंदौर पुलिस व एस.पी.सी की पूरी टीम द्वारा नित-नए प्रयास किये जा रहे है।
इसी कड़ी में इन स्कूलों में से चयनित बच्चों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड में, पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर सके, इसके लिए एस.पी.सी की टीम ने तैयारी करवायी गयी।
आज दिनांक 26.01.19 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गयी तथा स्कूलों के कैडेट्स की एक टुकड़ी ने, परेड में अपने नन्हे-नन्हें हाथो से बड़े ही सधे हुए ढंग से अपने कौशल का प्रदर्शन कर, सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके आधार पर ही एस.पी.सी की टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, प्रथम पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।
इस सफलता में पूरी एस.पी.सी की टीम की कड़ी मेहनत है, जिसमे जिला इंदौर में एस.पी.सी के अध्यक्ष कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश कुमार जाटव व पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के.शर्मा सदस्य है, जिनके निर्देशन में ही, योजना की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व पुलिस अधीक्षक फायर सर्विसेज इंदौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक रेडियो श्रीमती दुर्गा गर्ग, उनि रेडियो जितेंद्र शाक्य, सुश्री सुनीता मेडम, सुश्री कल्पना मेडम, सुश्री बिलकिस मेडम, सुश्री शैलबाला मेडम, सुश्री रचना मेडम, सुश्री सुनंदा मेडम, सुश्री आरती मौर्य, महिला प्रआर. सुनीता शर्मा, आर. विजय पाटिल, आर. संतोष शर्मा द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर कार्यवाही में अपना अभिन्न योगदान दिया जा रहा है।
बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी हेतु, श्री अर्जुन पालीवाल व उनकी टीम के श्री नवीन पांचाल व श्री गौतम का विशेष सहयोग रहा। अर्जुन जी प्रसिद्ध मॉडल व कलाकार, जिनके कई कार्यक्रम पूर्व में प्रसारित हो चुके है तथा उनका यू ट्यूब चैनल *बेहतरीन इन्दौरी* लोगों में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है और नवीन पांचाल जी भी पूर्व में *इंडियल आइडियल* विजेता रह चुके है।
पीटीसी के योग प्रशिक्षक गयेन्द्र यादव ने भी बहुत ही कम समय मे पीटीसी व डीआरपी के नवआरकक्षको के साथ, बच्चों की एक संयुक्त टीम को अभ्यास करवाया, जिससे एक शानदार प्रस्तुति हम सभी को देखने को मिलीं।
सुश्री भारती मेडम ने भी एक इको फ्रेंडली व मनमोहक झांकी बनवाने में अपना अभिन्न सहयोग दिया गया।
स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत सभी स्कूलों के समन्वय में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ साथ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री राठौर जी मुख्य भूमिका निभा रहे है
No comments:
Post a Comment