दो अलग-अलग मामलो में, आरोपियों के कब्जे से चोरी की टवेरा कार व ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद।
इंदौर- दिनांक 09 जनवरी 2019- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा चोरी/नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु, इनमे संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 2, इन्दौर श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा थाने की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने वाबत् समुचित दिशा-निर्देश दिए गए।
क्षेत्र में इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमाक 13/18 धारा 379 मे आरोपी 1.आरिफ शैख पिता अकवर शैख उम्र 22साल निवासी सरकारी स्कूल के सामने राजीव गान्धी नगर देवास 2. शाहरुख मंसुरी पिता इसाद मंसुरी उम्र 21साल निवासी निवासी दरगाह के पास विशाल नगर देवास को गिरफ्तार कर चोरी की गई टवेरा वाहन कीमती 9 लाख रुपए जब्त की गई।
इसी प्रकार थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 11 / 2019 धारा 379 आईपीसी के आरोपी नंबर 1. सचिन पिता विष्णु प्रसाद आर्य उम्र 26 साल निवासी टंकी चौक बिजलपुर इंदौर 2. भारत पिता नान सिंह बघेल जाति भील उम्र 35 साल निवासी पीपली पाल थाना नालछा जिला धार जिला धार को गिरफ्तार कर चोरी की गई ट्राली कीमती 02 लाख रुपये जब्त की गई है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व वाहन आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment