इन्दौर- 14 जनवरी 2019- श्रीमान पुलिस
महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर शहर द्वारा गंभीर अपराधों के
फरार आरोपियों को पकङकर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री अवधेश
गोस्वामी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे द्वारा थाना
प्रभारी आजाद नगर इंदौर को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा
निर्देश दिये गये थे।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि कालूराम पिता रतन अपनी दूसरी पत्नी संगीता के चरित्र
पर शंका करता था उसे व बेटे संजय
को शराब के नशे में लगातार मारपीट करता रहता
था कालूराम की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी संगीता व बेटे संजय ने दिनांक 1.1.18 की मध्यरात्रि जब कालूराम शराब के नशे में धुत होकर विवाद करने
लगा तभी संगीता व संजय द्वारा कालूराम को फरसी से मारपीट कर घातक चोटे पहुंचा
कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपिया संगीता मौके से घटना दिनांक से ही लगातार फरार चल रही
थी, इसकी तलाश हेतू
टीमें सुरमनिया बाग टांडा जिला धार व
अन्य जगहों पर भेजी गई लेकिन पता नहीं चल सका था|
आज फरार आरोपी संगीता का इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी क्षेत्र
में स्थित अपने बंद पड़े मकान से सामान ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश दी गई जिसमें संगीता को
गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
जो थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 10 /18 धारा 302, 34 भादवि मे वांछित
फरारी होकर इस पर 5000 का इनाम घोषित है|
उक्त फरारी बदमाश
को पकड़ने में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री दिलीप पुरी व उप निरी आर.एस. तिवारी, सहा.उप निरी.
संजयसिंह भदौरिया का सराहनीय कार्य रहा|
No comments:
Post a Comment