इन्दौर-
14 जनवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी
मिश्र द्वारा इन्दौर जिलें में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसे संपति संबधी अपराधों पर अंकुश
लगाने हेतु थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य
मे पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सिदार्ध बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक
महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना बेटमा द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान
दोपहिया वाहन चोर करने वाले बाग टांडा गिरोह के 04 सदस्यों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता
प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण
हेतु एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही के लिये, थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह
सिसोदिया व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी बेटमा
द्वारा टीमों को क्षेत्र में सघन चैंकिग व गश्त हेतु लगाया गया था। इसी क्रम में
कलदिनांक 13.01.19 को थाने की एक
टीम द्वारा कुटी रोड बायपास चौराहा बेटमा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान
वाहन चेकिंग करते 01 मोटरसाईकिल से
इन्दौर तरफ से आ रहे 03
संदिग्ध व्यक्तियों को रोका व उनसे मोटर साईकिल के कागजात के संबंध में पूछताछ की
तो वो तीनो कभी कुछ तो कभी कुछ बताने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिये गये। जिन
पर चोरी का अंदेशा होने से हिकमतअमली से पूछताछ करते उन तीनो ने कुछ दिन पहले
बेटमा से उक्त मोटर साईकिल को चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में उक्त मोटर
साईकिल क्रमांक एमपी-11/एमआई-2495 को थाना बेटमा के अपराध क्रमांक 599/18 धारा 379 भादवि में चोरी गया मश्रुका पाये जाने से उक्त
मोटर साईकिल को जप्त कर तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाये। पूछताछ आदि के
आधार पर ज्ञात हुआ कि ये तीनों नाबालिकों थाना टाण्डा जिला धार के रहने वाले है और
इन्होने अपने एक और साथी के साथ मिलकर, इन्दौर, धार, महाराष्ट्र तथा गुजरात से कई मोटर साईकिले चोरी
करना बताया। पुलिस द्वारा उक्त तीनो के मेमोरण्डम के आधार पर इन तीनो के निवास स्थान
बाग टाण्डा जिला धार से कुल 10
मोटर साईकिले कीमती करीब 08लाख
रूपये व इनके एक और साथी से 01
सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है, जो मोबाईल भी थाने के अपराध में चोरी गया
मश्रुका पाया गया।
आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि वे मूलरूप से
बाग टांडा जिले के रहने वाले स्कूली छात्र है। जो पढने के बहाने इन्दौर शहर व बाग
क्षेत्र में कमरा किराये पर लेकर रहते है। ये अपने खर्चो की पूर्ति हेतु, अपने रहने वाली जगहों के आसपास के
क्षेत्र एवं कस्बे में दोपहिया वाहनों पर नजर रख रैकी करते थे और फिर मौका पाकर
रात्रि में अपने बाग टांडा के दोस्तो को बुलाकर मास्टर चाबी लगाकर चोरी की वारदातो
को अंजाम देते थे और चोरी की गयी गाड़ियों को अपने घरों आदि जगहों पर छुपा देते थे।
पकड़े गये आरोपी में से काठी थाना टाण्डा जिला धार के रहने वाला एक अपचारी का थाना
बाग में अपराध क्रमांक 363/18
धारा 392 भादवि में लूट
का अपराधिक रिकार्ड पाया गया। पुलिस द्वारा उक्त चारो अपचारियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से कुल 10 मोटर साईकिल, 01 सैमसंग मोबाईल कुल कीमती 08 लाख रूपये की जप्त की गयी है। पुलिस
द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातो व इनके साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जारही
है ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि वी.एस. सिकरवार, उनि बिहारी सांवले पी.एस.आई. मनीष
माहौर, आशिक हुसैन, सउनि अजीत सिंह पवांर, सउनि सत्यराम आरोलिया, सउनि यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर. 2418 मुकेश नागर, प्रआर. 1487 सुरेश चौहान, आऱ. 2190 योगेश ,आर. 2924 राजेश पटेल ,आर. 3785 कमलेश आर. 3000 ज्ञानेन्द्र आऱ. 3196 तुलसीराम आर. 1429 प्रकाश, आर. 3218 प्रकाश, आर. 486 नरेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment