इन्दौर-दिनांक
31 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 29
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
05
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 31 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30
दिसम्बर 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
31 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को 02
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
विद्युत मंडल कार्यालय के सामनें मालवा मिल पक्की की चाल सें ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता सहदेव महार, अशोक
पिता चुन्नीलाल बैरवा, लक्ष्मण पिता रामधन बैरवा, राजेश
पिता रामनारायण बैरवा, नंदकिशोर पिता कल्याण बैरवा, राजेश
पिता सुदामा जाटव और सुनील पिता चैनसिंह शेखावत, विजेंद्र पिता
लक्ष्मण कुशवाह, त्रिलोकचंद्र पिता हुकुमचंद, दीपक
पिता रामु जाट, पियुश पिता रामभरोसें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 5510 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद
कियेंगयें।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को 11.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंर कालोनी सें ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गजराज पिता सरदार, रविंद्र
पिता राधेश्याम, पंकज पिता कमल चौहान, राधेश्याम पिता
नत्थुसिंह, नरेंद्र पिता राजू झुनवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30
दिसम्बर 2018 कों 11.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया नाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, धाकड सेरी देपालपुर निवासी दशरथ पिता राजाराम चौधरी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment