इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जनवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 110 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
18
आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 31 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18
आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 112
जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 31 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2019 को 09
गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2019-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
30 जनवरी 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 221 भिश्ति मोहल्ला सदर बाजार सें ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, साजिद पिता
अब्दुल रहमान, आरिफ पिता मुंशी खान, इरफान पिता हमीद
खान, आबिद पिता जब्बार, अजहरूद्दीन पिता अल्लाउद्दीन,
सादिक
पिता बब्बु खान, मो. अखतर खान पिता मो. नासीर, युसूफ
पिता बाबु खां तथा अकबर पिता गुलाम रसूल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
2585 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 30 जनवरी 2019 को 22.40 बजे,मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा टे्रवल्स छोटी ग्वालटोली से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लक्की उर्फ लखन पिता राजकमल कनोरिया,
पवन
पिता ब्रजलाल चौकसे तथा महेश पिता सुखराम डामोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2019 को 19.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय नगर चौराहा नगर निगम कार्यालय
के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 450 महालक्ष्मीनगर
इंदौर निवासी दर्षित उर्फ सानू पाटिल पिता देवीलाल पाटिल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 410 रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2019 कों 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रूस्तम का बगीचा मेन रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 271/2
रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी अर्जुन पिताघनश्याम जैसवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
30 जनवरी 2019 कों 22.55 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सिकंदराबाद पुल के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 26 साउथ गाडराखेड़ी इंदौर निवासी मो. इसरार पिता मो. इकबाल अब्बासी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 30 जनवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नाथ मोहल्ला महादेव नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 123 महादेव नगर इंदौर निवासी लक्ष्मीबाई पति रामाराव गच्चे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पुखराज पैलेस गेट के पास फूटी कोठी एवं 60
फीट रोड़ द्वारकापुरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 386 सी
प्रजापत नगर इंदौर निवासी विशाल पिता मुन्नालाल सुनारे तथा द्वारकापुरी इंदौर
निवासी विकास उर्फ विक्की पिता कमलउरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 42
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2019 को 22.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेड़िया रोड़ ईंट भट्टे के पास
देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खटवाड़ी
निवासी गजेन्द्र सिंह पिता हीरालाल चौधरी तथा सुनिल पिता प्रकाश नायक को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2019-पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक
30 जनवरी 2019 को 20.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कॉरीडोर टी के पास गांधी नगर से अवैध रूप से
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, बड़ा बागड़दा
मल्टी इंदौर निवासी गजानंद पिता मुरली तथा 323 नैनोद मल्टी
गांधी नगर इंदौर निवासी सूरज पिता अरविंद को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2019-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2019 को 10.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांजी
की चाल पीठ रोड़ मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, यहीं के रहने
वाले रवि पिता मुन्नालाल जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment