Tuesday, December 31, 2019

इंदौर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नगर सुरक्षा समिति भी है पूरी तरह मुस्तैद



नये साल के जश्न के दौरान तथा सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में, पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी संभाला मोर्चा

इन्दौर - दिनांक 31 दिसम्बर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के कुशल निर्देशन में, इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध नियत्रंण के साथ वर्तमान परिदृश्य में शहर में शांति व सोहार्द बनाये रखने हेतु, माकूल पुलिस व्यवस्था के साथ आम जन के सहयोग से विभिन्न त्यौहारों, आयोजन एवं प्रदर्शनों के दौरान कानून व्यवस्था को कायम बनाये रखा है, जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला इन्दौर की नगर सुरक्षा समिति द्वारा भी इंदौर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।
                इसी कड़ी में कल दिनांक 30.12.19 को नगर सुरक्षा समिति के 1200 सदस्यों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 24 चैराहों पर सीएए व एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों के दौरान इंदौर पुलिस के साथ मोर्चा संभाला और पूरी सक्रियता के साथ ड्यूटी करते हुए, प्रदर्शन करने वालें लोगों से बराबर संवाद बनाये रखा और आमजन के सहयोग से शहर में अमन चैन व आपसी सद्भाव बनायें रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।  इसी प्रकार आज दिनांक 31.12.19 को शहर में नये वर्ष के आगमन के लिये मनाये जाने वाले जश्न के दौरान बेहतर पुलिस व्यवस्था एवं आमजन के सहयोग हेतु, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण पूरी तरह से तैयार है। आज नये साल की पूर्व संध्या पर, नगर सुरक्षा समिति के लगभग 2000 सदस्यगण शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 50 चैराहो पर, इंदौर पुलिस के साथ रात 10.00 से 02.00 बजे तक अपनी सेवाएं देगें। इस दौरान वे सभी पुलिस के साथ मिलकर शहर में हर गतिविधी पर नजर रखेगें, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले, असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों पर विशेष फोकस रहेगा, किसी के द्वारा भी उत्पात मचाने पर उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठा कर चलने वालों पर भी कार्यवाही की जावेगी। महिला सुरक्षा पर विशेष जोर रहेगा इसके लिये महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही नगर सुरक्षा समिति की महिला सदस्यगण भी शहर में तैनात रहेगी।
                इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर डाॅ. प्रशांत चैबे के मार्गदर्शन में नगर सुरक्षा समिति जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा पूर्वी क्षेत्र में एवं जिला प्रवक्ता श्री अमरजीसिंह सूदन शहर के पश्चिमि क्षेत्र में कमान संभालते हुए सदस्यगणों की माॅनिटरिंग करेगें। इनके साथ कल की सुरक्षा व्यवस्था में नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारीगण श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, जुगल किशोर, नवीन मास्टर, हुकुम जोशी, मनीष नायर व अन्य सदस्यगण साथ रहे, जो आज भी पूर्ण जोश के साथ पुलिस को सहयोग करेगें।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 31 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 97 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 11 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा पुल के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अजय यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन मंदिर के पास खेत के ग्राम बनेडिया थाना देपालपुर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, लाखन पिता अंतरसिंह, कमल पिता जगन्नाथ बाथम, धीरज पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के सामनें शिवाजी नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 327 शिवाजी नगर निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 भाग्य लक्ष्मी कालोनी निवासी रजत पिता घोरपडे और संजय और 109 खातीपुरा सुखलिया निवासी शेखर चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भिस्ती मोहल्ला के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 27 भिस्ती मोहल्ला निवासी एहमद नुर उर्फ समोसा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग कालोनी पुरानी कलाली के सामनें गुमटी की आड में से खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सोमनाथ की नई चाल थाना एमआईजी निवासी सूरज को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, तलाईनाका सिमरोल निवासी गेंदालाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर 1100 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास श्रीनगर मेन से अवैध हथियार लेकर फिरतें/ले जाते हुए मिलें, 118 खजरानी काकड निवासी अशफाक उर्फ राज को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध बांक जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें एमआर 9 मेन रोड खजराना से अवैध हथियार लेकर फिरतें/ले जाते हुए मिलें, 84 न्यु हरसिद्धी नगर खजराना निवासी अमित उर्फ बकरी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Monday, December 30, 2019

■ अवैध हथियारों की खरीदी-बिक्री व तस्करी करने वाले 05 आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



आरोपियों से कुल 15 हथियार व 03 जिंदा कारतूस बरामद।
धार, झाबुआ व बड़वानी के रहने वाले आरोपी, इंदौर में करते थे अवैध हथियारों की तस्करी।
सभी आरोपियों के पूर्व से दर्ज हैं गंभीर आपराधिक रिकार्ड।
थाना पंढरीनाथ व खुड़ैल पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही।

इंदौर दिनांक 30 दिसंबर 2019-शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद/फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
        इंदौर पुलिस द्वारा एण्टी माफिया अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार, आदि के तस्करों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने के लिये येजना तैयार की गई है। इसी अनुक्रम में माफियाओं की तलाश के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि 01 व्यक्ति, छत्रीबाग व मोती तबेला के आसपास अवैध पिस्टल बेचने के नियत से घूम रहा है, उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना- पंढरीनाथ पुलिस के संयुक्त कार्यवाही करते हुये, मुखबिर से ज्ञात बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम 01. राज पिता जसवंत ठाकुर उम्र- 18 वर्ष निवासी- 91 श्रीराम नगर द्वारकापुरी इन्दौर बताया, उक्त व्यक्ति की विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, कुल 03 अवैध हथियार व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसके विरूद्ध अवैध हथियार रखने बेचने के परिपेक्ष्य में थाना पंढरीनाथ में अपराध क्रमांक 157/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्टके तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
   आरोपी राज ठाकुर से प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसके 02 अन्य साथी  रवि व अरूण नामक, धार जिले के रहने वाले हैं जोकि उसके साथ हथियार बेचने इंदौर आये हुये हैं तथा पंढरीनाथ क्षेत्र में ही  घूम रहे है। आरोपी राज के बताये अनुसार थाना पढंरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने पतासाजी कर,  02. रवि पिता जगदीश परमार उम्र- 19 वर्ष निवासी-फड़के मोहल्ला, जिला-धार व 03. अरूण पिता राजू प्रजापति उम्र- 27 वर्ष निवासी- कुमारगड्डा दिलावदा रोड, जिला- धार को धरदबोचा जिनकी मौके पर तलाशी लेने पर, आरोपी रवि पिता जगदीश के कब्जे से 03 देशी पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस तथा आरोपी अरूण पिता राजू के कब्जे से 02 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस अर्थात् कुल 06 हथियार व 02 कारतूस बरामद किये गये। उपरोक्त दोंनों आरेापियों रवि तथा अरूण के विरूद्ध थाना-पंढरीनाथ जिला-इन्दौर में पृथक-पृथक क्रमश अपराध क्रमांक- 158/19, 159/19 धारा-25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये गये।
            तीनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया जिन्होंनें पूछताछ में 02 अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया जोकि उनके साथ इन्दौर के खुडै़ल क्षेत्र में हथियार बेचने आये थे। क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना-खुडैल पुलिस के साथ पतासाजी करते हुये  04. कृष्णा उर्फ कान्हा पिता राकेश अहिरवार उम्र- 20 वर्ष निवासी- 296 श्रीराम नगर द्वारिकापुरी जिला- इन्दौर स्थायी पता-रानीपुरा जिला- बडवानी व 02. तिरूपती मेडा पिता रतन मेड़ा उम्र- 23 वर्ष निवासी- 392 गुरू शंकर नगर द्वारिकापुरी, जिला- इन्दौर स्थाई पता- ग्राम झकेला थाना राजगढ़ जिला- झाबुआ को पकड़ा जिसमें संदेही कृष्णा उर्फ कान्हा की अवैध शस्त्र रखने की सूचना होने पर संदेह के आधार पर तलाशी लेते हुये उसके कब्जे से 03 देशी कट्टे मिले व संदेही तिरूपती के कब्जे से भी 03 देशी कट्टे अर्थात् कुल 06 अवैध फायर आर्म्स बरामद हुये। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना- खुडैल में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 551/19552/19 धारा-25(ए) आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकार उपरोक्त पाँचों आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 07 देशी पिस्टल, 08 देशी कट्टे सहित कुल 15 अवैध हथियार वव 03 जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
           आरोपियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी राज ठाकुर मूलरूप से द्वाराकापुरी जिला-इन्दौर का रहने वाला है तथा कक्षा-12वी तक पढा है तथा पूर्व में चंदन नगर क्षेत्र में नमकीन सेल करने का काम करता था। आरोपी राज पर पूर्व में थाना द्वारिकापुरी में अपहरण व बलात्कार के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी ने बताया कि वह हथियारों को धार जिले से सिकलीगरों से खरीद कर लाता था व इन्दौर, उज्जैन, देवास व आस-पास के जिलों में महंगे दामों में बेचता था।
      आरोपी रवि पिता जगदीश परमार मूल रूप से फडके मोहल्ला जिला-धार का रहने वाला है व मजदूरी करता था। आरोपी रवि पूर्व में आर्म्स एक्ट के अपराध में बंद भी हो चुका है। वह नशे का आदी है जिसकी लत को पूरा करने के लिये वह हथियारों की खरीद फरोख्त करता था।
    आरोपी अरूण पिता राजू प्रजापति ने बताया कि वह मूल रूप से कुमारगड्डा जिला धार का रहने वाला है तथा कक्षा-08वी तक पढा है। आरोपी पूर्व में थाना-कोतवाली जिला-धार में मारपीट व आर्म्स एक्ट के अपराध में बंद हो चुका है।
    आरोपी कृष्णा उर्फ कान्हा पिता राजू अहिरवार ने बताया कि वह मूल रूप से बडवानी का रहने वाला है व वर्तमान में इन्दौर में रहता है। आरोपी कक्षा- 08वी तक पढा है। आरोपी सवारी वाहन चलाने का कार्य करता था। आरोपी कृष्णा उर्फ कान्हा पूर्व में हत्या के प्रयास के मामले में थाना-राजेन्द्र नगर में बंद हो चुका है ।
    आरोपी तिरूपती पिता रतन मेडा ने बताया कि वह मूल रूप से जिला- झाबुआ का रहने वाला है। आरोपी ड्रायविंग का काम करता है तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये हथियार खरीदी-बिक्री का कार्य करता था।
     उक्त पाँचों आरोपियों ने किन-किन व्यक्तियों से हथियार खरीदे है व किन-किन व्यक्तियों को हथियार बेचे है इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।