Sunday, December 23, 2018

अवैध रूप से जुआ खेलते हुए चार आरोपी पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से 13600 रुपये नगदी जप्त*

*
 इन्दौर दिनांक 23 दिसंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ एवं जुआं , सट्टा के विरुद्ध  विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महू  श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री आर.के. राय के  निर्देशन में  पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा जुआ खेलते हुये 4 आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना गौतमपुरा पुलिस टीम को आज दिनांक 23.12.18 को मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी की छडौदा रोड से अन्दर जंगल में कुछ लोग ताश पत्तो के द्वारा के हारजीत  का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर की उक्त सुचना पर फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर चार व्यक्ति पकडे जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. दिनेश पिता शिवकुमार जाति मेहतर उम्र 32 साल नि. धाकड सेरी देपालपुर 2. कमलेश उर्फ कुलदीप पिता मदरूसिंह जी जाति कलौता उम्र 25 साल नि. तहसील रोड देपालपुर 3. राजेश पिता मनीराम जाति हरिजन उम्र 18 साल नि. बार्ड क्र. 6 देपालपुर 4. गोविन्द पिता हुकुम चंद जाति भोई उम्र 22 साल नि. मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों से कुल नगदी 13600 रूपये व 52 ताश के पत्ते जप्त किये गए।बाद पुछताछ करने पर आजाद नि. रूणजी गौतमपुरा , सत्तार नि. रूणजी गौतमपुरा व आबिद पिता हैदर नि. देपालपुर के भाग जाना बताया। आरोपीयो का कृत्य 13 जुआ एक्ट का पाये जाने पर थाना गौतमपुरा पर अप.क्र.250/18 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में  थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल कुमार वर्मा, उनि. रविन्द्र पंवार व थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment