Sunday, December 23, 2018

*प्रदेश व्यापी अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में 02 गाँजा तस्कर गिरफ्तार।* ★ *01 दोपहिया वाहन भी किया पुलिस ने जप्त।* ★ *थाना मानपुर व जूनी इंदौर पुलिस के साथ मिलकर की गयी सयुंक्त कार्यवाही।* ★ *आरोपीगण, कॉलेज बैग मे भरकर लाते थे गाँजा, शहर के युवाओं को बेचते थे ।* ★ *गांजा सप्लाय करने वाले पूरे नेटवर्क की पतारसी कर, आरोपियों की चैन पर की जा रही है कार्यवाही।*





इंदौर 23 दिसंबर 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की लम्बे समय से पतारसी की जा रही थी खास तौर पर ऐसे आरोपियों की जो नशीली दवाईयां अल्प्राजोलम, बीकॉम व एनआरएक्स, जैसी प्रतिबंधित दवाईयों को युवाओं को बेचकर उन्हें नशा करने का आदी बना रही थी तथा उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का काम कर रहे थे ज्यादातर ऐसे नशा करने वाले आरोपी नशे की हालत में कई बार जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं अतः इस दिशा में मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था इसी कड़ी में पुलिस टीम को यह सूचना मिली थी कि इंदौर शहर मे सीमावर्ती जिलों के तस्करों के द्वारा लगातार बढ़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा सप्लाय किया जा रहा है जोकि धार जिले की भी एक गिरोह, संगठित रूप से कार्य करते हुये इंदौर में अवैध गांजा सप्लाय कर रही पुलिस टीम द्वारा ऐसे तस्करों पर निगरानी रखना शुरू की गई । इसी तारतम्य मे एक दिन ही पहले क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी सतीश काहीर व आरोपी राहुल गिरवाल को शहर मे गाँजा बेचते हुए पकड़ा था गया था जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ था कि आरोपी सतीश के दो अन्य साथी चम्पक उर्फ पंकज व लालू बंजारा भी आरोपी सतीश से करीबन 2-2 किलो गाँजा खरीद कर ले गए हैं जोकि जल्द ही इंदौर में पढ़ने वाले युवा छात्रों तथा अन्य लोगों को गाँजा सप्लाय करेंगें।

आरोपी सतीश से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर क्राईम ब्रांच की टीम ने गांजा बेचने वाले आरोपी चम्पक उर्फ पंकज धामनोद की पतारसी की गई जिसके संबंध में सूचना मिली कि आरोपी चम्पक उर्फ पंकज यादव कॉलेज बैग में गांजा भरकर काले रंग की पल्सर गाड़ी क्रमांक MP 09MC7888 से धामनोद से इंदौर के लिये रवाना हुआ है। सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा थाना मानपुर पुलिस के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये, एबी रोड पर चमन ढाबे के सामने नाका बंदी की जिसमे चम्पक उर्फ पंकज पकड़ा गया आरोपी चम्पक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन 2 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा मिला जिसके संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूल किया कि उसने गाँजा ग्राम कछ्वानिया निवासी सतीश काहीर ( जिसे क्राईम ब्रांच ने पूर्व में पकड़ा था) से खरीदा है व उज्जैन बेचने के लिए जा रहा है। अन्य आरोपी लालू बंजारा को क्राईम ब्रांच एवं थाना जूनी इंदौर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर लोहा मंडी देव श्री टाकीज के पास से पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन 2 किलो 110 ग्राम अवैध गाँजा मिला। आरोपी लालू बंजारा ने भी गांजा आरोपी सतीश से खरीदना कबूल किया।

आरोपी चंपक उर्फ पंकज पिता राजू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी 44 नई बस्ती इंदौर ने बताया कि वर्तमान मे वह पेशे से कार्पेंटर है लेकिन पूर्व में करीब 16 साल तक मूसाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र मे हम्माली का काम करता था। आरोपी ने बताया कि उसने हम्माली करते-करते उसके साथी लालू के साथ गाँजा पीना शुरू कर दिया था। बाद चंपक को गाँजा पीने का कॉफी शौक होने लगा था तथा कमाई भी ज्यादा नहीं होने के कारण वह आरोपी लालू के साथ में काम करने वाले हम्मालों को भी गाँजा बेचने लगा था। आरोपी चंपक गांजा पीने व अपने साथियों को बेचने के उद्देशय से बड़ी मात्रा में जिला धार निवासी आरोपी सतीश काहीर से गाँजा खरीदकर लाता था तथा बाद में इंदौर, उज्जैन, देवास व आसपास के जिलो मे सप्लाय करने लगा था। आरोपी चंपक ने बताया कि सतीश काहीर से ही ढाई किलो गाँजा 6000/- रुपयों मे खरीदकर वह उज्जैन सप्लाय करने जा रहा था जिसे पकड़कर पुलिस थाना मानपुर के सुपुर्द किया गया वहां आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 399/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी चंपक एनडीपीएस एक्ट मे दो बार बंद हो चुका है व करीब 18 महीने इंदौर जेल मे निरूद्ध भी रहा है । 

         आरोपी लालू पिता प्रेम बंजारा ने बताया कि वह सतीश काहीर को पिछले 4-5 सालों से जानता है तथा उसके साथ मजदूरी भी करता था। आरोपी लालू, सतीश काहीर द्वारा बताए व्यक्तियों को गाँजा सप्लाय करने आता था तथा कल भी सतीश के कहने पर ही वह देव श्री टॉकीज के पास लोहा मंडी मे किसी व्यक्ति को 2 किलो गाँजा सप्लाय करने आया था लेकिन पकड़ा गया आरोपी लालू बंजारा को पुलिस थाना जुनी इंदौर के सुपुर्द किया गया जिसके विरुद्ध अपराध क्र. 545/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । आरोपीगण उपरोक्त अवैध गांजा, किन किन लोगों को सप्लाय करते थे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है जिनके संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा पूरी चैन पर कार्यवाही की जायेगी जिससे अवैध नशीले पदार्थो के व्यापार पर पुलिस रोक लगा सकने में सफल हो सके।



No comments:

Post a Comment