इंदौर
-दिनांक 14 नवंबर 2018- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित
शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में
लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये
जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही
केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित
शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने
हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला
इंदौर में थाना कनाड़िया इंदौर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका रोशनी (परिवर्तित
नाम) द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत
किया गया था कि अज्ञात महिला मोबाईल फोन से उसके नम्बर पर कॉल करके उसे अश्लील
गालियां दे रही है तथा बार बार फोन कर अभद्र तथा अश्लील बातें कर रही हैं। शिकायत
मे आवेदिका ने बताया कि वह प्राईवेट कंपनी मे नौकरी करती है। आवेदिका ने बताया कि
वर्ष 2017 मे आवेदिका की बुआ की सिम अजमेर जाते समय कहीं गुम हो गई थी, जोकि
आवेदिका के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड थी। सिम गुम होने पर सिम का गलत उपयोग होने
से रोकने के लिए आवेदिका ने सर्विस प्रोवाईडर कंपनी में सिम बंद करने हेतु अनुग्रह
किया था किन्तु सिम बंद नहीं हुई थी। कुछ समय बाद आवेदिका ने उपरोक्त सिम पर कॉल
किया जिस पर कॉल रिसीव नहीं किया गया लेकिन सिम चालू मिली तथा उस पर पूरी घण्टी गई
थी। आवेदिका ने पुनः उपरोक्त नंबर पर वह सिम बंद करने के लिए टेक्स्ट् मैसेज किया
जिसके बाद तत्समय सिम धारक महिला ने थाने पर शिकायत कर दी जिसमे पुलिस थाने से काल
कर आवेदिका को बताया गया कि उक्त नंबर बंद होने के बाद से अन्य किसी व्यक्ति को
कंपनी द्वारा आवंटित किया गया है आवेदिका ने उक्त तथ्य का समर्थन करते हुये पुनः
उस नम्बर पर कोई कॉल नही किया किन्तु वर्तमान में कुछ समय पूर्व अज्ञात महिला
द्वारा आवेदिका को कॉल कर अशलील वार्तालाप कर उसके साथ गाली गलौच की गई साथ ही
अश्लील मैसेज भी किये।
फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर
फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को काल/मैसेज
कर परेशान करने के परिपेक्ष्य में अनावेदिका दिव्या ओझा पिता उमेशचंद्र ओझा उम्र
27 साल निवासी 15/36 क्षिप्रा विहार उज्जैन को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना कनाडिया इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
अनावेदिका दिव्या ने पूछताछ मे बताया कि वह
सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही है जोकि पूर्व मे इंदौर में ही रहकर तैयारी कर
रही थी किन्तु वर्तमान मे उज्जैन में रहती है। अनावेदिका ने बताया कि उसने वर्ष
2018 में ही उक्त नम्बर की नई सिम खरीदी थी जो पूर्व मे किसी अन्य व्यक्ति के नाम
से रजिस्टर्ड रही होगी। अनावेदिका दिव्या ने बताया कि आवेदिका द्वारा उसे वह सिम
बंद करने के लिए लगातार फोन कर परेशान किया जा रहा था जिससे परेशान होकर उसने
आवेदिका के साथ अभद्र वार्तालाप किया था।
No comments:
Post a Comment