Sunday, November 25, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा चुनाव आचार संहिता के तहत की गयी अब तक की कार्यवाही · इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही विशेष चैकिंग के दौरान, अभी तक हुई करीब 2 करोड़ 35 लाख 59 हजार 328 रूपयें की नगदी तथा करीब 8.5 लाख रूपयें कीमत की 18.5 किलोग्राम चांदी जप्त। · संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल अधिनियम व आचार संहिता के उल्लघंन के तहत दर्ज हुई 228 FIR । · 19619 गुंडे/बदमाशों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा 4907 बदमाशों को किया, आगे कोई अपराध नही करने के लिए बाउंड ओव्हर । · बाउंड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले 40 बदमाशों को दिखाई जेल की राह। · 3799 वारंटी भी आये पुलिस की गिरफ्त में। · लगभग सभी लायसेंसी शस्त्र करवाये गये थानों में जमा।




इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव का मतदान होना है, जिसके तहत दिनांक 06.10.18 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र केनिर्देशन में, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में इन्दौर पुलिस द्वारा जिले में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम, आचार संहिता के उल्लघंन व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही तथा गुण्डे/बदमाशों व आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध जिलाबदर, रासुका, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जा रही है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 07.10.18 से आज दिनांक 25.11.18 के सुबह तक निम्नानुसार कार्यवाहिया की गयी है-
·         संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 201 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 370 से अधिक जगहों (सार्वजनिक व निजी संपत्तियों) से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है। साथ ही बिना अनुमति अवैध सभा/भाषण व मतदाताओं को प्रलोभन/अन्य सामग्री वितरण संबधी सहित आचार संहिता के उल्लघंन पर 22 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी।
·         बिना अनुमतिहूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 2546 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी, साथ ही प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर/डीजे आदि बजा कर लोगों को परेशान करने वालें 05 प्रकरणों में कोलाहल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
·         19619 अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
·         4907 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी, साथ ही उक्त बाउंड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले 40 बदमाशों के विरूद्ध भी धारा 122 जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही कर भेजा जेल।
·         182 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है तथा 31 बदमाशों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी।
·         वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अब तक 1444 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 2355 स्थायी वारंटी, इस प्रकार कुल 3799 वारंटियों की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध की गयी वैधानिक कार्यवाही।
·         अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, आबकारी एक्टके तहत 1045 प्रकरणों में 1074 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 23 लाख 46 हजार 422 रू. कीमत की 16973 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
·         अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर 399 अवैध हथियार जप्त किये गये।
·         चुनाव के मद्‌देनजर अब तक की कार्यवाही में इन्दौर शहर में 8000 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये है व 1224 को छूट प्रदान की गयी है तथा शेष हथियारों के लायसेंस निरस्ती की कार्यवाही की गयी है।
·         इन्दौर पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संदिग्ध रूप से बड़ी मात्रा में नगदी ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए, शहर में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर विभिन्न थानों की पुलिस टीमें एफएसटी व एसएसटी (फ्लाइंग स्कॉड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमों के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 2 करोड़ 35 लाख 59 हजार 328 रूपयें नगदी तथा करीब 8.5 लाख रूपयें कीमत की 18.5 किलोग्राम चांदी को जप्त किया जाकर, रिटर्निंग ऑफिसर व आयकर विभाग को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष व निर्भीक रूप से चुनावप्रक्रिया सम्पन्न करवाने हेतु, केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रो व मतदान केन्द्रों पर फ्लैग मार्च व पुलिस व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया जा रहा है तथा चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही के संबंध में भी इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment