Friday, October 12, 2018

महिला की मर्जी के विरूद्ध बनाई वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर आरोपी कर रहा था ब्लेकमेल, धराया। · फोन नम्बर बदल बदल कर कॉल कर, कर रहा था परेशान। · महिला से बात करने व मिलने के लिए बना रहा था आरोपी दबाव।


·      

इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2018-इंदौर शहर में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा,  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
              व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका नमिता (परिवर्तित नाम) द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। शिकायत मे आवेदिका ने अपने पूर्व सहकर्मी पंकज उर्फ प्रिंस सूर्यवंशी नामक मित्र पर निजी फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। आवेदिका तथा आरोपी पंकज साथ में प्राइवेट स्कूल में सहकर्मी रहे हैं इसलिये फेसबुक/वाट्‌सअप के साथ साथ काल/मैसेज के माध्यम से दोनों में परस्पर मित्रता हो गई थी परिणामस्वरूप दोनो के मध्य घनिष्ठता हो गई। इसी के चलते आवेदिका कई मर्तबा अपने मित्र पंकज के साथ घूमने गई थी जहां दोनों ने व्यक्तिगत/निजी फोटो खीचें साथ ही अपने यादगार पलों को विडियो के रूप मे संग्रहित किये थें। आरोपी पंकज की गलत आदतों एवं अन्य लड़कियों से संबंध होने के चलते आवेदिका ने प्रिंस से बातचीत खत्म कर दी। आवेदिका ने पंकज से लगभग 01 वर्ष पूर्व ही सभी प्रकार के संपर्क खत्म कर दिये थे। आवेदिका ने बताया कि जिस समय से पंकज से संपर्क खत्म किये तभी से आरोपी पंकज उर्फ प्रिंस सूर्यवंशी जबरन उससे बात करने का दबाव बना रहा हैं तथा पंकज के पास निजी फोटो/वीडियो संग्रहित है उन्हे वायरल करने की धमकीदेकर आवेदिका को ब्लैंकमेल कर रहा था। आरोपी पंकज आवेदिका के भाई को कॉल कर आवेदिका के संबंध मे अश्लील बातें करता था साथ ही साथ आवेदिका के बारे मे जानकारी लेने के लिए आवेदिका के कार्यस्थल ( प्राइवेट स्कूल ) पर भी कॉल कर आवेदिका के संबंध मे पूछताछ करता था। आवेदिका के ना चाहते हुए भी आरोपी लगातार कॉल कर आवेदिका पर मिलने के लिए दबााव बना रहा था।          
        फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया की निजी फोटो वायरल करने तथा कॉल व मैसेज कर परेशान करने के परिपेक्ष्य में अनावेदक पंकज उर्फ प्रिंस सूर्यवंशी पिता स्व. अशोक सूर्यवंशी निवासी 08 सेक्टर डी सुदामा नगर इंदौर  को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना द्वारकापुरी पुलिस के सुपुर्द किया गया।
            आरोपी प्रिंस ने पूछताछ मे बताया कि वह सुदामा नगर इंदौर का ही रहने वाला है। तथ वर्तमान मे डान्स क्लास मे डांस सिखाने का कार्य करता है। पंकज पूर्व मे एक निजी स्कूल मे  आवेदिका के साथ मे शिक्षक के पद पर कार्य करता था तभी दोनों की जान पहचान हुई थीजिसके बाद पंकज और आवेदिका घनिष्ठ दोस्त बन गये। इसी दौरान दोनो अक्सर घूमने फिरने भी गये। किसी बात को लेकर पंकज का आवेदिका से विवाद हो गया जिस कारण से दोनो के मध्य बातचीत बंद हो गई थी।



No comments:

Post a Comment