इन्दौर-दिनांक
03 अक्टूबर 2018- शहर में नकबजनी व वाहन चोरी आदि की
वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व
अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तथा अति. पुलिस
अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा एक शातिर वाहन चोर को, चोरी की 3
मोटर सायकलसहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र
में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस
अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिये,
थाना
प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी दौरान पुलिस थाना चंदन
नगर को दिनांक 02.10.18 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, एक
संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल लेकर खड़ा जीरा फेक्ट्री के सामने वाली पटटी स्कीम नं 71
इंदौर पर खडा है, और उसकी मोटरसायकल चोरी की लग रही है। उक्त
सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची जिसके द्वारा वाहन व चालक को अपने कब्जे
में लिया। चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम संतोष ऊर्फ लोकेश पिता बिरजू नकवाल
उम्र 19 साल निवासी हरिजन कालोनी राज मोहल्ला इन्दौर का होना बताया। पुलिस
द्वारा गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर, उसके द्वारा उक्त मोटर सायकल के कोई
कागजात नहीं पेश किये गये और न ही गाड़ी के संबंध में कोई संतोष जनक जवाब न देने से
आरोपी को मय मोटर सायकल थाना लाया गया। थाने पर गहनता से पूछताछ करते आरोपी संतोष
ने बताया कि उसने उक्त मोटरसायकल चार-पांच दिन पहले जवाहर टेकरी इंदौरसे चोरी की
थी। पुलिस द्वारा आरोपी से हिकमतअमली से और पूछताछ करते उसने दो और मोटरसायकल
इन्दौर शहर से चोरी करना कबूल किया जो घर पर रखी होना बताया। आरोपी की निशादेही पर
पुलिस टीम द्वारा कुल तीन चोरी की मोटर सायकलें 1. हीरो की एचएफ
डीलक्स एमपी-11/एमके-5045, 2. होडा ड्रीम योगा
एमपी-09/क्यूजेड-4591, 3. हीरो होंडा एमपी-09/एमएस-2266,
को
जप्त किया गया। आरोपी से अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही
है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा, उनि. हरेन्द्र
यादव, उनि. वीरेन्द्र बरकरे, प्रआर राकेश, आर विनोद,
आर.
दीपेन्द्र सिंह, आर होतम तथा आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment