इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018- आगामी
विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए, शांतिपूर्ण
व निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से तथा चुनाव प्रक्रिया
में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली व ध्यान में रखने वाली
कार्यवाहियों के संबंध में, इन्दौर पुलिस के अधिकारियों के एक
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 09.10.18 को
पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी
मिश्र की विशेष उपस्थिति में किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक
(मुखयालय) इन्दौर श्री मो युसुफ कुरैशी, पुलिस
अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, अति
पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिंह, अति.
पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, अति
पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति.
पुलिस अधीक्षक यातायात (पश्चिम) श्री फूलसिंह मीणा, जिला
अभियोजन अधिकारी श्री मो.अकरम शेख सहित यातायात के उप पुलिस अधीक्षकगण, देहात
क्षेत्र के सभी एसडीओपीगण, सभी थाना प्रभारीगणउपस्थित रहे।
इस दौरान डीआईजी श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने
अगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए, चुनाव
ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की क्या भूमिका होती है और उनका इस
प्रक्रिया में कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है, यह
बताते हुए उन्हे क्या करना व क्या नही करना चाहियें जिससें कानून व्यवस्था बनी रही
एवं शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से चुनाव संपन्न हो इस संबंध में जानकारी दी गयी
और साथ ही मतदान दिवस पर चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष
हो इसलिए सजगता व तत्परता से ड्यूटी करने और किसी भी राजनैतिक दल के लिए पक्ष/
विपक्ष का कार्य नही करने संबंधी निर्देश दिए गए।
उक्त कार्यक्रम में जिला अभियोजन अधिकारी मो.
अकरम शेख द्वारा भी सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान की जाने वाली
कार्यवाहियों के संबंध में पावर पांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से आवश्यक जानकारियों
का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी को पूरी चुनाव
प्रक्रिया सहित मतदान शांतिपूर्वक व निष्पक्ष रूप से संपन्न हो, इसके
लिए सजगता व तत्परता से ड्यूटी करते हुए, अन्य
विभागों के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए, कार्यवाही
करेंऔर उक्त जानकारी से अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अवगत कराते हुए
उन्हे भी प्रशिक्षित करें, निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment