इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 97 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र में 106
आरोपियों, इस प्रकार कुल 203 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
36
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन व 16
संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11
गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को
11 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 65
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मगंल सिटी के पीछे विजय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहन पिता प्रभु शकंर ठाकुर, दिलीप
पिता रामचरण कुशवाह, अभय पिता सुभाष जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 1100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 09 अक्टूबर2018 को 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर का ओटला कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 63 न्यु देवास रोड
निवासी भरत पिता वासूदेव पुरोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 550
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कुल कालोनी राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता प्यारेंलाल, हुकुम,
रमेश
पिता प्यारेंलाल जीवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 550
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाके के पास पान की गुमटी से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 69/4 शकंर कुम्हार का बगीचा निवासी कमलसिंह
पिता रामसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण
बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 09.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मायाखेडी काकड कालका मंदिर इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15/6 परदेशीपुरा निवासी संतोष सोनानें पिता
किशोर सोनानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आयडिया
मल्टी के पास ग्राउंड खजराना इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, कृष्णा पिता पप्पू चौहान और सद्दाम
पटेल का मकान खजराना खेडी इंदौर निवासी रमेश पिता हजारी पंवार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 113/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी सफीक पिता मोहम्मद
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से2400 रूपयें कीमत की
48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा
मिल अग्रेजी वाईन शॉप के सामनें इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए
मिलें, होटल नजारा मालवा मिल निवासी ऋषभ पिता रमेश गायकवाड और मालवा मिल
निवासी आकाश पिता रामदीन सिंह तोमर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को 00.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास दौलतगंज इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 49/2 दौलतगंज इंदौर निवासी मोह कैफ पिता इरमान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियारएक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 20.15 बजे, नाकोडा
स्वीट्स नमकीन दुकान के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राजीव
नगर नरवर मस्जिद के पास इंदौर निवासी मो शाहरूख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 13.00 बजे, बाणगंगा
नाका सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न
165 विशाल पैलेस बाणगंगा इंदौर निवासी अतुल पिता गोविंद कौशल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
17
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए17 आदतन व 28 बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
14
गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को
14 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 85
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
09 अक्टूबर 2018 को 0.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गरीब नवाज कालोनी बिजली के खंबें के पास इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनवर उर्फ
अल्बर्ट पिता अन्नु खां, हनीफ पिता मो हुसैन, मो
एजाज पिता मोह अशफाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1560
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 10
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
09 अक्टूबर 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा स्टील चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 36 राजमहल कालोनी जुनी इन्दौर निवासी सागर पिता
राजेश कुमारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की
12 बीयर क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, केशव
नगर चदंन नगर निवासी सलीम उर्फ राणा पिता मो इशाक और 136 डायमंड पैलेस
सिरपुर निवासी शुभम पिता राजेश राठौर और सागर पैलेस माता मंदिर के पीछे निवासी
राहुल पिता मुकेश बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 18.35 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चौपाटी चौराहा के पासइन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 203 अदिती विहार कालोनी निवासी विजय पिता रामलाल
जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर खोदरा थाना मानपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, यशवंत नगर निवासी सुनिल पिता बुंदेसिंह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3060 रूपयें कीमत की 850
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बरलई जागीर मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, बरलई जागीर निवासी सुभाष पिता गंगाराम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 20.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जय अंबें के सामनें सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, दतोदा निवासी अखिलेश पिता देवकरण को
पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 4
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुमठा रोड से ग्राम गंगाजलखेडी रोड पर पुलिया के
पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सुमठा
निवासी महेश पिता रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 15.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चबंल नाका गौतमपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, चबंल नाका गौतमपुर ग्राम तलावली निवासी लाखन
पिता हेंमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 04.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर संतनगर गुरूद्वारा इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, 18 राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी मोहन पिता
रतनलाल भुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार एक छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 09 अक्टूबर 2018 को 10.55 बजे, घनश्यामदास
नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 157 घनश्यामदास नगर
इंदौर निवासी राजेश पिता रामचंद्र मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 14.10 बजे, चंदूवाला
रोड नालें के पास चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गली
न 1 डायमंड पैलेस सिरपुर चदंन नगर इंदौर निवासी मो शकील पिता मो रफीक को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09
अक्टूबर 2018 को 11.30 बजे, आरोपी
के घर के पास बलाई मोहल्ला हातोद से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बलाई
मोहल्ला हातोद इंदौर निवासी राजकुमार पिता रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment