Thursday, October 25, 2018

इंदौर पुलिस द्वारा चुनाव आचार संहिता के तहत की जा रही चैंकिंग में, पिछले दो दिनों से अभी तक कुल 94 लाख 74 हजार 455 रू. की अवैधानिक नगदी की है जप्त।


·        
  • ·    अवैध रूप से ले जायी जा रही, 8.5 लाख रूपयें मूल्य की 18.5 किलो चांदी भी हुई जप्त। 
  •  ·     आज की कार्यवाही में मिली, आर.एन.टी मार्ग स्थित सिल्वर मॉल से अवैध रूप से रखी 35 लाख से अधिक की राशि ।


इंदौर- 25 अक्टूबर 2018- आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, चुनाव प्रक्रिया में धनबल आदि के दुरुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा रूपयों के अवैध लेनदेन, अवैध रूप से परिवहन तथा अवैध रूप से संग्रहण की रोकथाम के लिये लगातार निगरानी रखते हुए, विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्वी व पश्चिमी एवं जिले के देहात क्षेत्र में, सभी अति पुलिस अधीक्षकगण के नेतृत्व में उनके क्षेत्र के सीएसपी/एसडीओपी व सभी थाना प्रभारियों द्वारा FSTSST (फ्लाइंग स्काड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमो के साथ में, शहर में विशेष चैकिंग अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
   उक्त चैकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 25.10.18 को इंदौर पुलिस तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, अत्यधिक मात्रा में अवैधानिक रूप  से नगदी रखने की सूचना मिलने पर, आर.एन.टी. मार्ग स्थित सिल्वर मॉल बिल्डिंग में एडवांस टेक्नीकल इंस्टीट्‌यूट पर छापा मारकर अवैध रूप से रखे गये 35 लाख 18 हजार 600 रूपये की राशि जप्त की गयी। जांच के दौरान उक्त राशि का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला। उक्त राशि कोषालय में जमा की गयी है। प्रकरण में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा विधि अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण की जांच आयकर विभाग को सौंपी गयी है। उक्त कार्यवाही के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के श्री राजेन्द्र जोशी, सी.एस.पी. कोतवाली श्री बी.पी.एस.परिहार, डी.एस.पी.  सुश्री पल्लवी शुक्ला सहित आयकर के अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी की सराहनीय भूमिका रही।

उक्त चैकिंग अभियान के दौरान इंदौर पुलिस ने शहर के विभिन्न थानों पर नाकाबंदी करआने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग तथा कहीं पर भी संदिग्ध रूप से अत्यधिक मात्रा में नगदी आदि सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए, पिछले दो दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैकिंग के दौरान कुल 59 लाख 55 हजार 855 रुपये की नगदी व लगभग 8.5 लाख रुपये मूल्य की 18.5 किलोग्राम चांदी जप्त की गयी है।
आज दिनांक 25.10.18 को जप्त की गयी नगदी 35 लाख 18 हजार 600 रूपयें को मिलाकर, इन्दौर पुलिस व एसएसटी की टीम ने अब तक कुल 94 लाख 74 हजार 455 रूपयें की नगदी तथा 8.5 लाख रुपये मूल्य की 18.5 किलोग्राम चांदी जप्त की गयी है।  जिसके बारे में रिटर्निग ऑफिसर्स व आयकर विभाग को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर पुलिस का उक्त चैकिंग अभियान निरंतर चल रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment