इन्दौर-
25 अक्टूबर 2018-शहर
में अपराध नियत्रंण हेतु व आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध हथियार व
विस्फोटक सामग्री की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ
बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थ से निर्मित हिंगोट के साथ दो
आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश
लगाने के लिये एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री
आर.के .राय द्वारा थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल वर्मा व उनकी टीम को सघन व
प्रभावी चैकिंग तथा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा दिनांक 24.10.18 को
शक्ति मंदिर नाका गौशाला गौतमपुरा पर चैकिंग के दौरान दो संदग्धि व्यक्ति तेज गति
से मोटरसाईकल चलाकर देपालपुरतरफ जाते हुए दिखे। जब उन व्यक्तियों को रोककर उनसे
पूछताछ की गयी तथा उनके पास रखी बोरी को चैक किया गया तो उसमें हिगोंट (अग्निबाँण
एक प्रकार का फल जिसमें बारुद भरा जाता है
जो हिंगोट युद्ध में प्रयोग किया जाता है) मिले, उक्त
बारुदी हिंगोट का लाने ले जाने तथा रखने का लायसेंस पूछा गया तो नहीं होना बताया।
विगत वर्ष इसी प्रकार के हिंगोट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। दोनों ने
पूछताछ पर अपना नाम कमलसिंह पिता मोहनलाल यादव उम्र 26 साल
निवासी शक्ति मंदिर नाका तथा जगदीश पिता मोती नाथ उम्र 28 साल
निवसी ग्राम रुणजी का होना बताया, जिनके कब्जे से अवैघानिक रूप से रखे 925 बारुद
भरे चलने योग्य हिंगोट (आग्नेयस्त्र) कीमती 5000 रुपये
व मो.सा. क्र एमपी-09/-4179 भी जप्त की गयी। पुलिस द्वारा दोनों
आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 9(ख)(1)(ख)
विस्फोटक अधि.1884 के तहत अप. क्रं 226/18 पंजीबद्ध
कर, दोनों को विधीवत गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना
में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment