इन्दौर-दिनांक
07 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 55 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र में 66
आरोपियों, इस प्रकार कुल 121 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08
आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 07 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 06 अक्टूबर 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 25
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 07 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2018 को
08 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 39
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 00.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कोडीखाना भगतसिंह नगर
से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक
पिता बच्चुलाल कुशवाह, सुनिल पिता सुखलाल, अजीत पिता गुलाब
गौत्रें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 810 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नई सडक युनियन बैंक के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, डायंमड कालोनी सांई सीटी के पास इंदौर निवासी
बादल पिता चंदु धनारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 11.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चाय की दुकान के पास एम आर 10 चौराहा भानगढ
रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 81/3 रूस्तम का
बगीचा इंदौर निवासी नितीन पिता लालचंद्र सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06अक्टूबर
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहें और बाणगंगा
नाका सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
पाताल
पानी थाना बडगौंदा इंदौर निवासी विवेक पिता पितांबरा पाल तथा गली न 4
अवंतिका नगर इंदौर निवासी हुकुम पिता देवीदिन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 23.30 बजे, मयुर
अस्पताल के पास खाली मैदान के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
20
राजीव नगर खजराना इंदौर निवासी मो साबीर पिता अहमद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छुरी जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 11.00 बजे, एम
आर 10 चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 105
सुदर नगर एक्सटेंशन इंदौर निवासी चेतन पिता स्व राजेंश काम्बलें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
19 आदतन
व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 07 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 06 अक्टूबर 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 21
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 07 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2018 को
08 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 47
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 06 अक्टूबर 2018 को 05.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधारपर केशरबाग रोड बीजलपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, बुद्ध नगर ड्यूप्लेक्स इंदौर निवासी राज पिता केशव ठाकुर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 11.50 बजे, छोटे
नालें के पास जोशी मोहल्ला मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
3018
जोशी मोहल्ला इंदौर निवासी विजय उर्फ कालू पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौमतपुरा द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 17.45 बजें, शक्ति
मंदिर नाका गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवनारायण टेकरा
गौमतपुरा निवासी प्रकाश पिता धन्नालाल केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 18.30 बजें, बसौड
मोहल्ला मानपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बसौड
मोहल्ला मानपुर निवासी सुनिल पिता नानूराम साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार
करइनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटक राऊ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, अयोध्यापुरी कालोनी राऊ इंदौर निवासी गौलू उर्फ
करणसिंह पिता गोविंद सिकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त किये गये।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 12.20 बजे, एप्पल
हास्पीटल के पास ट्रांसपोर्ट नगर और सुदरंम काम्पलेंक्स के पास टावर चौराहा इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 10 संत नगर खंडवा नाका इंदौर निवासी
ईशदीप पिता संदीप सिंह और 21 प्रेस नगर थाना जुनी इन्दौर निवासी
मनप्रीत पिता समपाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया व एक
गंडासा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2018 को 19.55 बजे, मारूती
पैलेस गणेश किराना के पास मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मिश्रा
वाला रोड चदंन नगर इंदौरनिवासी जावेद पिता शाहबुद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment