Friday, September 7, 2018

यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2018- माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा प्रदेश में हो रही वाहन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर दिनांक 04.09.2018 से 11.09.2018 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान आज दिनांक 07.09.2018 को यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया, सूबेदार श्री सैयद काजिम हुसैन रिजवी व्दारा यातायात के कर्मचारियों एवं चमेली देवी कॉलेज के 40 छात्रों के साथ मिलकर सत्यसाई चौराहे पर लगभग 1800 दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट पहनने, एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही गाडी चलाने, बिना लायसेन्स के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, के संबंध में समझाईश दी गई। सउनि.बलराम दिखित एवं यातायात के कर्मचारियों व्दारा रोबट चौराहे पर 35 लोडिंग वाहनों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईस दी गई एवं एक दो पहिया वाहन चालक व्दारा तीनसवारी बैठाकर ले जाते रोककर यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया। सुबेदार श्री राजेन्द्र सिंह चौहान एवं सउनि डोंगर सिंह पवार व्दारा बिचौली मर्दाना शासकीय स्कूल में 340-170 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सूबेदार श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा आर.आई.गु्रफ के 10 बच्चों के साथ माहेश्वरी हायर सेकेन्डरी स्कूल के 410-220 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सूबेदार श्री बृजराज अजनार व्दारा जयसवाल फिजिकल ट्रेनिंग सेन्टर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
सूबेदार श्री चंचल खटीक एंव सउनि आर.बी.एस.परिहार व्दारा शासकीय नूतन विद्यालय इन्दौर में 150 बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। यातायात पुलिस इन्दौर सभी वाहन चालकों को प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्युदर को देखते हुए, अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमो का पालन करें, सन्देश दिया गया।




No comments:

Post a Comment