इन्दौर-दिनांक
20 सितंबर 2018- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें मे इनमें लिप्त
आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायाणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेन्द्र
सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के निर्देशन में थाना
प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया व उनकी टीम को क्षेत्र मे सघन चेंकिग की
जाकर आरोपियों की धरपकड करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए
लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस
थाना बेटमा की पुलिस टीम को अम्बेडकर चौराहा पर चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम
सें सूचना प्राप्त हुई की 2 लडके सफेद रंग की चोरी की एक्टीवा बिना नम्बर प्लेट की
इन्दौर की तरफ से आ रहें है। उक्त सूचना पर अम्बेडकर नबर चौराहे पर चेकिंग के
दौरान बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की एक्टीवा को इन्दौर की तरफसे आते हुए दिखाई
दियें, पुलिस टीम द्वारा रोकनें पर भागनें की कोशिश करनें लगे जिन्हें
जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। तथा गाडी के कागजात के बारें मे पुछनें पर
कागजात नही होना बताया। जिससें नाम पता पूछनें पर अजय पिता जुआर सिंह उम्र 23 साल
निवासी लोंगसरी थाना बाग का होना बताया।
पुछताछ के दौरान आरोपीगण द्वारा उक्त एक्टीवा थाना भवंरकुआ क्षेत्र से चोरी
करना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर एक्टीवा जप्त की गई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वाहन चोरी की वारदातों के बारें मे पुछताछ की
जा रही ही।
No comments:
Post a Comment