इन्दौर-दिनांक
18 सितंबर 2018- शहर
में आगामाी त्यौहारों डोल ग्यारस, मोहर्रम व गणेश विसर्जन आदि के दौरान
शहर में शांति व्यवस्था व व आपसी सोहार्द
बनाये रखते हुए, हर्षोल्लास के साथ सभी त्यौहार मनायें
इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आज दिनांक 18.09.18 को
पुलिस कंट्रोल रूम में, शहर में डोल ग्यारस व मोहर्रम के पर्व
पर, डोल/ताजियों व अखाड़े निकालने वाले संचालकों व
पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गयी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री
सिद्धार्थ बहुगुणा, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम) इंदौर, शहर
के पूर्वी व पश्चिमीं क्षेत्र के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर
पुलिस अधीक्षकगण, सभी थानों के थाना प्रभारीगण सहित शहर
में डोल, ताजियें व अखाड़े निकालने वाले संचालकगण
उपस्थित रहें।
इस
दौरान डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी को गणेशोत्सव व आगामी
त्यौहारोंमोहर्रम, डोल ग्यारस पर्व की शुभकामनाएं देकर, सभी
त्यौहारों को आपसी भाईचारा, सोहार्द व हर्षोल्लास के साथ व एक
दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए, मनायें
जाने की समझाईश दी गयी।
·
इन त्यौहारों के दौरान निकलने वाले
डोलों के चल समारोह, ताजियों व अखाड़ो के संचालकगणों को
निर्धारित रूट व समय में अपने आयोजन करने तथा पुलिस व्यवस्था में सहयोग करनें के
निर्देश दिये गये।
·
अखाड़ों, ताजियों
व चल समारोह आदि में किसी भी प्रकार के अवांछनीय अस्त्र/शस्त्र लेकर न चलें और साथ
ही अपने आयोजन में किसी भी प्रकार के अपराधिक व असामाजिक तत्व की उपस्थिति व
संदिग्ध गतिविधियां पायें जानें पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
·
संचालकगण, क्षेत्र
के पुलिस अधिकारियों, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, प्रबुद्ध
नागरिकगणों से आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को संपन्न
करने के लिये, आवश्यक सहयोग करें।
·
पुलिस अधिकारीगण संवेदनशील इलाकों को
चिन्हित कर, वहां पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था कर, विशेष
सर्तकता बरततें हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
·
पुलिस अधिकारीगण अपने क्षेत्र में
सक्रिय रहते हुए, हरगतिविधी पर नजर रखें और कहीं पर भी
कुछ अवांछनीय गतिविधियां पायी जायें तो तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें।
·
त्यौहारों के दौरान आपसी सोहार्द
बिगाड़ने वाले अपराधिक व असामाजिक तत्वों की पहचान कर, उनकी
गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करें।
·
क्षेत्र के सभी त्यौहारों को मनाने
वाले आयोजकगणों व क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति सदस्यों व प्रबुद्ध नागरिकगणों के
साथ आपसी सांमजस्य रख, आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सभी
पुलिस अधिकारियों को दिये गये।
अंत में डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने
कहा कि हम सभी अपने शहर की अमन शांति को बरकरार रखने के लिये दृढ़संकल्पित होकर, एक
दूसरे की भावनाओं व उनकी आस्थाओं का ध्यान रखते हुए, आपसी
सोहार्द व भाईचारें के साथ हर्षोल्लास के साथ सभी त्यौहार मनायें, यही
हम सभी की भावना होनी चाहियें।
No comments:
Post a Comment