इन्दौर-दिनांक
18 सितंबर 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध अपराधों में फरार
चल रहे आरोपियों व महिला अपराधों के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए,
इन
प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन-02 इंदौर श्री
मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना
एरोड्रम द्वारा थानें के दुष्कर्म कर ब्लेकमेल करने के प्रकरण में वर्ष 2017 से
फरार चल रहे आरोपी मनोज पाल व सहयोगी आरोपिया नेहा पाल को पकड़ने में महत्वपूर्ण
सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एरोड्रम पर पंजीबध्द धारा 376,376 डी,
328,406, 506,34 भादवि. में वर्ष 2017 से
फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये
निर्देशों पर,नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण
तिवारी द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम को योजना बद्ध तरीके से कार्यवाही
हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा मुखबीर तंत्र
को सक्रिय किया गया व आरोपियों की पतारसी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये। इस दौरान
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा तत्काल
कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में वर्ष 2017 से फरार चल रहे
आरोपी मनोज पाल पिता रामचंद्र पाल निवासी शांति नगर इंदौर तथा आरोपियों का सहयोग
करने वाली महिला आरोपिया नेहा पाल पति मनोज पाल निवासी शांति नगर इंदौर को
गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूर्व में प्रकरण के आरोपी दीपक पाल पिता
गब्बू पाल निवासी चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका था,
लेकिन
उक्त दोनों आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। उक्त आरोपीगण अपनी पहचान
छुपाते हुए एवं ठहरने के स्थान लगातार बलदते रहने के कारण पुलिस की गिरफ्त में
नहीं आ पा रहे थे, जिन्हे आज दिनांक 18.09.18
पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर
न्यायालय पेश
किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि.
ललीता डाबर, सउनि. नंदकिशोर धांडे की अत्यन्त सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment