Friday, September 14, 2018

*सुने घरो में से मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में।* *आरोपी से चोरी के दो मोबाईल कीमती 30000/ रूपये के बरामद।*


 इंदौर-दिनांक 14.09.18- शहर में चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा को आदेशित किया गया ।
पुलिस थाना चंदन नगर पर दिनांक 14.09.2018  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आदमी पेंट शर्ट पहने है जो चोरी के मोबाईल बेचने की फिराक में नंदन नगर में घूम रहा है सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची जिसके द्वारा उक्त बताये गये हुलिये के व्यक्ति को पकडा । उक्त व्यक्ति से अपना नाम पता पूछते उसने अपना नाम सनी होलकर पिता दीपक होलकर उम्र 18 साल निवासी पंचमूर्ति नगर इंदौर का होना बताया जिसको चैक करते उसके पास से दो मोबाईल मिले जिनके बिल व जानकारी मांगते आरोपी द्वारा नहीं होना बताया गया । आरोपी को थाने लाकर सघन पूछताछ की गई जिसमें उक्त दोनों मोबाईल घरों से चोरी करना बताया गया । उक्त मोबाईल में एक वीवो कंपनी का काले रंग का मॉडल वाय-71 व एक टेक्नो कंपनी का गोल्डन कलर का मोबाईल था ।
उक्त मोबाईलों की एफआयआर दिनांक 13.09.2018 को फरियादी सुरेश पिता मुन्नालाल वर्मा निवासी नंदन नगर इंदौर के द्वारा की जा चुकी है । आरोपी से अन्य मोबाईल चोरी के बारे में पूछताछ जारी है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल शर्मा, उप निरी.शैलेन्द्र पटैया, प्रआर. राकेश सिंह, आर. अर्जुन यादव, आर. दीपेन्द्र सिंह, आर. विनोद शर्मा,आर. जोगेश लशकरी, आर. अभिषेक, आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment