Saturday, September 15, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए पारदी गिरोह के 05 सदस्य, पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार।



आरोपियों के कब्जें सें 02 मोटर साईकिल, 07 मोबाईल तथा सवा दो किलो चांदी के जेवरात, सोने के टाप्स सहित कुल कीमती लगभग 02 लाख रूपये का मश्रुका बरामद  

इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018- शहर में चोरी, लूट/डकैती की वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के निर्देशन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए पारदी गिरोह के 05 सदस्यो को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 14.09.18 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बेटमा क्षेत्रांतर्गत महू नीमच रोड घाटा बिल्लौद ब्रिज के नीचे 5- 6 व्यक्ति डकैती डालने की योजना बना रहे है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मुखबिर की सूचना की तस्दीक करमुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी जाकर, आरोपी दौरन, गजेन्द्र, अज्जू, राज गजेन्द्र तथा ऋषिकेश को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे गयें आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करनें पर बताया की दो मोटर साईकिल सें महू नीमच रोड पर डकैती डालने के लिये आना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियो से 02 तलवार, 03 बांस की लाठी, तथा सोने चांदी के जेवरात, 02 मोटर साईकिले तथा 07 मोबाईल जप्त कियें गये। आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 399, 402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपीगणो के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में अन्य थानो से जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार आरोपीगणो को माननीय न्यायालय में पेश कर पी.आर. लिया जावेगा जिससे अन्य स्थानो से चोरी गये मश्रुके के बारे में पूछताछ की जावेगी ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि बिहारी सांवले, उनि वरसिंह खडिया, पी.एस.आई. आशिक हुसैन, पी.एस.आई. मनीष माहौर, सउनि अनिल कटारे, सउनि अजीत सिंह पवांर ,सउनि यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर. मुकेश नागर, प्रआर. श्रवणसिंह प्रआर. श्रीकृष्ण जाट, प्रआर.रामप्रसाद, आर योगेश आर. राजेश, आर. शिवा ,आर. कमलेश, आर. शैलेन्द्र, आर. ज्ञानेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment