Sunday, August 19, 2018

नाबालिक बालिका से छेडछाड करनें वाले आरोपी को, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया गिरफ्तार।


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 मनीष के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के तोमर के द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री एन एस भदौरिया को महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी की डायल 100 (एफआरबी) पर आज दिनांक 19.08.18 को सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा नाबालिक बालिका के साथ छेडछाड की की है। उक्त सुचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतू पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस द्वारा सुचना की तस्दीक कर कार्यवाही करतें हुए आरोपी श्याम पिता मथुरादास वाधवानी उम्र 53 साल निवासी 333 शांतीनाथपुरी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस थाना द्वारकापुरीपर फरियादिया की रिपोर्ट पर आरापी के विरूद्ध अपराध क्र 385/18 धारा 354, 354ए भादवि व 7/8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी श्याम वाधवानी ने बताया कि घर से बाहर कही भागनें की तैयारी मे था। जिसे पुलिस टीम की सक्रियता से तत्काल मौके से पकडा गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री एन एस भदौरिया, उनि सरिता सिंह, उनि नरेंद्र कुमार, अंकित शर्मा, प्रआर 2330 प्रकाश, आर 3184 शिवराम, आर 48 नितीन की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment