इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
16 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 42 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
50 आरोपियों, इस प्रकार कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
10 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते
हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
12 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 02 गैर जमानती, 12
गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा
द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त को 00.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मालवामिल की जिन राजकुमार मिल परिसर इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के
जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक पिता भरत सांगले, आशीष पिता
प्रीतम सिंह लोधी, नितेश उर्फ सोनू पिता प्रहलाद ठाकुर, सुरेश
पिता प्रभुलाल डिगा, मनोज पिता राधाकिशन रायकेरे, वैभव
पिता दिलीप जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी वताश पत्ते बरामद
कियें गयें।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त को 00.30 बजे, 162 आदिनाथ नगर गौरी नगर से ताश पत्तें के
द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, संतोष पिता चम्पालाल वर्मा, मनोज
पिता बाबूलाल वर्मा तथा कुंदन पिता रंजीत पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 22.00 बजे,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर दीपमाला के आगे सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गली नं. 3 माताजी मंदिरक के पास भवानी
नगर इंदौर निवासी निलेश पिता मुकेश चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
21 हजार रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक
16 अगस्त 2018 को 13.20 बजें, मजदूर चौक नवलखा छावनी इंदौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, काली टंकी के पास पवनपुरीपालदा इंदौर
निवासी राज पिता विकास यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रू. कीमत
की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2018 को 19.30 बजें, एमआर-9 रोड़ टावर के पास खजराना से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 14/3 गोमा की फेल परदेशीपुरा इंदौर
निवासी निर्मल उर्फ पिन्टू पिता गोपी चन्दखोवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2018 को 21.10 बजें, संचार नगर चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 29 संचार नगर एक्सटेंशन इंदौर निवासी
विष्णु पिता स्व. रामशरण अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू.
कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पिते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 23.50 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर अमर विलास होटल के सामने आमरोड़ से सार्वजनिक स्थान पर
अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिलें, अनिल पिता लक्ष्मीनारायण भंडारी,
कृष्ण
कुमार पिता वैधनाथ सिंह, ललित पिता उद्वनाथ साहू, देवराज
उर्फ देवेन्द्र पिता रघुवीर सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 19.30 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 284 लाला का बगीचा इंदौर निवासी नितिन उर्फ
गोलू पिता हीरालाल बंशीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथाऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते
है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
21 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 05 गैर जमानती, 21
गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा
कल दिनांक 16 अगस्त को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
माताजी मंदिर के पास मारूति पैलेस इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
11
मारूति पैलेस इंदौर निवासी अनिल कोरे पिता परसराम कोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जेंसे 550 रू. नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पप्पी गैरेज
के पास मारूति पैलेस से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें,
रवि
पिता परसराम कोरे, धमेन्द्र पिता रामप्रसाद परमार तथा रवि पिता
ईश्वरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1230 रूपयें नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 20.20 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भानगढ़ चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, ग्राम भांगिया इंदौर निवासी हरीराम पिता चन्द्रभान सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक
16 अगस्त 2018 को चोईथरामा चौराहा के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
103
भूरी टेकरी थाना कनाड़िया इंदौरनिवासी विक्की पिता प्रकाश गवाधें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2018 को 20.30 बजें, श्री सिद्धेश्वर महांकाल ढाबे के सामने
मांगलिया एवं ग्राम लसूड़िया परमार से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लाहिया
कालोनी कबीटखेड़ी इंदौर निवासी विरेन्द्र पिता मगनलाल कोष्टी तथ ग्राम लसूड़िया
परमार निवासी रविशंकर पिता देवीप्रसाद जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2018 को 22.40 बजें, गौतमपुरा रोड़ पेट्रोल पंप के सामने
देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टॉकिज गली
देपालपुर निवासी कादर खां पिता हुसैन खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
1260 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 20.30 बजें, सोम फैक्ट्री के
सामने दौलताबाद रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, महेश पिता
कनसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 20.25 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-10 ब्रिज के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 201 एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी जय आसवानी पिता मनोज आसवानी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2018 को 11.30 बजें, ग्राम आगरा शासकीय अस्पताल के सामने से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम पालड़ी थाना देपालपुर इंदौर
निवासी जोरावर सिंह पिता शैतानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को 19.50 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचनाके आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने बस स्टेण्ड महूं से सार्वजनिक
स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिलें, लालूसिंह पिता
नाथूसिंह दसाना, मनोज पिता करण सिंह मकवाना तथा सुमित पिता
राकेश नीम को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment