इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2018- शहर में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकनें व पूर्व में चोरी गये
वाहनों की पतारसी कर आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के
तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त
टीमों के प्रभारियों को चोरी गये वाहनों की पतारसी कर ऐसे आरोपियों के विरूद्ध
प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच इंदौर की
पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी तथा महंगे मोबाइलों फोन की छीनाझपटी कर रफूचक्कर होने
वालों आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ओजोन होटल के पास सर्विंस रोड पर चार लड़के चोरी के
वाहन लेकर खडे़ है, सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम
द्वारा पुलिस थाना खजराना के साथ कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुंचें, जहां
पर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के समान चार लड़के हीरो होण्डा स्पलेन्डर एवं आर
15 यामाहा, गाड़ियों पर बैठे थे। पुलिस टीम द्वारा चारों
लड़कों से नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. अरविंद कौशल पिता जगदीश कौशल
उम्र 18 साल निवासी मकान 68 बापू गांधी नगर देवास नाका इंदौर 2. अजय उर्फ भूरा
पिता रामसिंह बामनिया उम्र 18 साल निवासी गांव हुकारा कन्नोद खातेगांव थाना कन्नोद जिला
देवास हाल- निवास बापू गांधी नगर मकान नम्बर 172 देवास नाका इदौर 3. अजय उर्फ
अज्जू पिता विक्रम डालसे जाति बलई उम्र 20 साल निवासी मोरगडी सनावद चौकी मोरटक्का
खण्डवा हाल- निवास स्कीम नम्बर 78 तीन नम्बर गली इंदौर 4. दिलजीत सिंह उर्फ टिंकू
पिता गुरनाम सिंह उम्र 20 साल निवासी लुधियाना मुल्लाहपुर दाखा पिण्ड जलालपति
गुरुद्वारा के सामने हाल निवास- 114 सी ब्लॉक स्कीम नम्बर 78 थाना लसूडिया इंदौर
का होना बताया। उपरोक्त चारों व्यक्तियों से वाहनों के कागजात तलब किये गये जो
आरोपियों ने नहीं होना बताया बाद संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंनें
उपरोक्त दोनों दो पहिया वाहन मालवीय नगर इंदौर से चोरी करना बताया। वाहनों के बारे
में जानकारी ज्ञात करने पर विदित हुआ कि उक्त वाहनों की चोरी की रिपोर्ट थाना
खजराना में दर्ज है। आरोपियों को मय वाहनों के थाना खजराना पुलिस द्वारा गिरफ्तार
किया गया जिनसे क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें
आरोपियों से एक लूट की घटना का खुलासा हुआ आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि
उन्होंनें माह जुलाई में सांईकृपा कॉलोनी खजराना से एक महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी जिसके संदंर्भ में
थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 620/18 धारा 392 भादवि के प्रकरण में आरोपियों कब्जे
से लूटी गई डेढ़ तोले सोने की चेन कीमती करीबन 50 हजार रूपये की बरामद की गई।
आरोपियों
से पूछताछ में उन्होंनें अपनी गिरोह के अन्य साथियों के बारे में बताया कि चोरी
किया गया एक दो पहिया वाहन उनके साथी लव ओर वीरेन्द्र के पास है और आरोपियों के
साथी लव व बीरेन्द्र के संबंध में जानकारी ज्ञात करने पर विदित हुआ कि वह लोग
राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदातों को भी अंजाम देते हैं। आरोपियों ने बताया कि
उनकी गिरोह के अन्य साथी विजय नगर में सत्यसांई व सी-21 मॉल के आसपास घूमते है जिनके पास चोरी की
गाड़ी स्पलेण्डर तथा राहगीरों से छीने गये कई मोबाइल हैं। पकड़े गये चारों आरोपियों
की निशानदेही पर सत्यसांई व सी-21 माल के आसपास क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा
थाना विजयनगर पुलिस के साथ गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की गई जहां से पुलिस टीम
को ज्ञात हुलिये के आधार पर बिना नम्बर प्लेट की मोटरसायकल लेकर घूमते हुये दो
संदिग्धों 1- बीरेन्द्र दंगोलिया पिता नर्मदा दंगोलिया उम्र 19 साल निवासी 165
बापू गांधी नगर इंदौर 2-लव कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 26 साल निवासी मरीमाता
चौराहा इंदौर को पकड़ा गया, जिन्होंनें उक्त वाहन थाना विजयनगर
क्षेत्र के मालवीय नगर से चोरी करना बताया। बाद दोनों पकड़े गये आरोपियों से चोरी
किया गया दो पहिया वाहन बरामद किया जाकर उन्हें विधिवत् हिरासत में लिया गया
जिनसे गिरोह के अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। आरोपियों
वीरेन्द्र व लव ने पुलिस टीम को बताया कि सत्यसांई चौराहे के आसपास उनके अन्य कुछ
साथी हैं जिनके पास चोरी के एंड्रायड मोबाईल फोन है आरोपियों से प्राप्त जानकारी
के आधार पर थाना विजयनगर पुलिस के साथ सत्यसांई सर्विस रोड से दो किशोरों को पकड़ा
गया जिनके पास एंड्रायड मोबाइल फोन मिले। दोनो किशोरों के कब्जे से कुल 08 मोबाईल
फोन बरामद हुये थे जिन्होनें पूछताछ में मोबाइल फोन चोरी करना बताया तथा यह भी
खुलासा किया कि उनके सह आरोपियों के साथ वे लोग राहगीरों सें मोबाईल फोन छीनने के
लिये चोरी के दो पहिया वाहनों का उपयोग करते थे। आरोपियों से बरामद किये गयेमोबाईल
फोन के संबंध में थाना विजयनगर व थाना लसूडिया के प्रकरणों में पूर्व से एफआईआर
दर्ज पाई गईं जबकि बरामद शेष अन्य मोबाईल फोन के आईएमआई सर्च कराये जाकर, अपराधों
के विषय में पतासाजी की जा रही है।
आरोपियो
से पृथक-2 पूछताछ की गई आरोपी अरविंद नें बताया कि बाबू गांधी नगर इंदौर में रहता
है जिसके पिताजी वाहन चालक है। आरोपी डिजिटल ग्राफिक्स का काम करता था लेकिन अपने
शौक के चलते दोस्तों के साथ संगनमत होकर उपरोक्त वाहन चोरी तथा छीनाझपटी की
वारदातों को अंजाम देता था ।
आरोपी
अजय उर्फ भूरा ने बताया कि वह गांधी नगर इंदौर का निवासी है तथा मजदूरी करता है।
आरोपी निजी जरूरतों के चलते वारदातें करता था। आरोपी अजय उर्फ अज्जू से ने बताया
कि वह स्कीम नम्बर 78 में रहता है जोकि इो पहिया वाहनों के शौक पूरे करने के लिये
वारदातों को अंजाम देता था। दलजीत उर्फ
टिंकू ने बताया कि वह स्कीम नम्बर 78 का रहने वाला है जोकि देवास नाके पर होटल में
काम करता है। आरोपी शौक के चलते दोस्तों के साथ मिलकर घटना करना था जिसमें उसे
चलाने के लिये नये दो पहिया वाहन के साथ नये मोबाईलफोन भी मिल जाते थे ।
आरोपी बीरेन्द्र उर्फ बीरु बापू गांधी नगर
इंदौर में रहता है, जोकि मिस्त्री का काम करता है। शेष दो आरोपी किशोर
नाबालिग हैं जोकि गांधीनगर के रहने वाले हैं जोकि मजदूरी का काम करते है दोनो किशोर
अपने दोस्तों के मिलकर शौक पूरे करने के लिये उपरोक्त वारदातों कों अंजाम देते थे।
आरोपियों से निम्नलिखित वारदातों का खुलासा हुआ
है : -
No comments:
Post a Comment