Wednesday, August 1, 2018

▪थाना भवरकुआ क्षेत्र में फैक्ट्री में सेंध लगाकर, लाखों रुपये मूल्य के कॉपर वायर आदि की नकबजनी करने वाले, 08 आरोपी, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में ।



आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया लगभग 20 लाख रुपए कीमत का माल मश्रुका पुलिस ने किया बरामद।

आरोपीगण शहर में पूर्व में भी दे चुके हैं नकबजनी की अनेकों वारदातों को अंजाम।

चोरी का माल खरीदने वाले 02 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।

इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2018- शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक पुलिस टीम को इस बिन्दु पर  योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये। 

क्राईमब्रांच द्वारा की गई गठित पुलिस टीम द्वारा इंदौर में पुर्व मे घटित हुई चोरी/नकबजनी की वारदातों के आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करने तथा माल मश्रूका की बरामदगी हेतू, पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को अपने मुखबिर तंत्र से भंवरकुआ थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी के संबंध में अहम सूचना प्राप्त हुई, जिस पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भंवरकुआ में दर्ज अपराध क्रमांक 471/18 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण में चोरी गये कई क्वींटल कॉपर वायर व अन्य मश्रूका बरामद किया गया। उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले ज्यादातर लोग शहर में मैजिक वेन चलाने या अन्य गाड़ियों पर ड्रायवरी का काम करते हैं। चूंकि विदित है कि कुछ दिन पूर्व भंवरकुआ थाना क्षेत्र में पालदा इलाके में डी.ओ.सी. मुर्गी दाना कंपनी के पास कॉपर केबल के प्लांट से करीब 20 लाख रूपये कीमत के कॉपर वायर एवं केबल आदि चोरी हुऐ थे, इस घटना की जांच पड़ताल करने पर पुलिस टीम को कुछ सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए जिससे यह ज्ञात हुआ था कि आरोपियों द्वारा सामान चोरी करने के लिये ट्रक का उपयोग किया गया था एवं आरोपियों की संखया भी 6 से ज्यादा होना ज्ञात हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल करने पर चोरी में प्रयोग किया गया ट्रक भी टीसीआई कंपनी का होने की जानकारी मिली थी। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा मांगलिया, देवास नाका, लसूड़िया क्षेत्र में जांच पड़ताल की जाकर, संबंधित आरोपियों की पतारसी की गई जिसमें पुलिस टीम को आरोपी 1. अमित पिता शंकर बहादुर सिंह निवासी तुलसी नगर निपानिया रोड देवास नाका 2. आरोपी जस्सी उर्फ वीरा नि. 251 ई स्कीम 78 सेक्टर नं. 3 लसूडिया इंदौर एवं उसके साथियों के द्वारा घटना कारित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा आरोपी अमित पिता शंकर बहादुर एंव जस्सी उर्फ वीरा को गिरफ्तार किया जाकर उनसे पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पूर्व दोनों आरोपियों ने अपने साथियों (1) लोकेन्द्र ठाकुर नि. देवगुराडिया शिव मंदिर के सामने (2) बंटी उर्फ बालकदास चौहान नि. लसूड़िया मोरी (3) भगवानगिरी उर्फ केसरी नि. 427 एबी रोड मांगलिया (4) राहुल सोलंकी नि. पंचायत के पीछे हाट मैदान मांगलिया (5) प्रदीप उर्फ प्रिन्स मेहता निवासी पटेल की चाल एबी रोड मांगलिया के साथ मिलकर पालदा क्षेत्र में एक कॉपर वायर प्लांट में रात करीब 1 बजे घुसे जहां से कॉपर वायर के लगभग 20 बंडल चुराकर अपने साथी जस्सी उर्फ वीरा नि. 251 ई स्कीम 78 सेक्टर नं. 3 लसूडिया इंदौर द्वारा लाये ट्रक में भर कर मांगलिया बायपास पर ले गये जहां इनके एक अन्य मैजिक चालक साथी राहुल सोलंकी नि. हाट मैदान मांगलिया की मैजिक गाड़ी में रखकर सुबह करीब 7 बजे मांगलिया बायपास पर एक कबाड़े वाले हनीफ पिता हबीब खान के पास लेकर गये जहां चोरी का आधा सामान कबाड़े वाले को बेचकर मिले सारे पैसे आपस में बांट लिये एवं बचा हुआ आधा सामान एबी रोड पर एक कबाड़े वाले रामखिलाड़ी कुशवाहा को बेच दिया जिससे मिले पैसे भी सभी आरोपियों ने परस्पर बांट दिये। जस्सी उर्फ वीरा द्वारा जो ट्रक लाया गया था वो युनाईटेड कंपाउण्ड देवास नाका से चोरी करके लाया गया था चोरी का सामान मेजिक में रखने के बाद ट्रक को जस्सी उर्फ वीरा ने टीसीआई प्लांट एचपी पेट्रोल पंप के पास देवास नाका के सामने छोड़ दिया था और वहां से चले गयेथे। आरोपियों ने चोरी का सारा सामान दो कबाड़े वालों को बेचा था कबाड़े वालों से सामान बेचने की बात आरोपी जस्सी के दोस्त आरोपी प्रदीप मेहता ने की थी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों अमित एवं जस्सी उर्फ वीरा से मिली जानकारी के आधार पर उसके अन्य साथियों लोकेन्द्र ठाकुर, आरोपी बंटी उर्फ बालकदास चौहान, भगवानगिरी उर्फ केसरी, प्रदीप उर्फ प्रिन्स मेहता निवासी पटेल, हनीफ पिता हबीब खान, रामखिलाड़ी पिता चोखेलाल कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का एक साथी राहुल सोलंकी निवासी पंचायत के पीछे हाट मैदान मांगलिया अपने साथियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। 
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी अमित पिता शंकर बहादुर अपोलो डीबी सिटी निपानिया रोड में हाउस कीपिंग का काम करता है अमित पूर्व में भी थाना लसूड़िया से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है तथा इस प्रकार की चोरी में लिप्त रहता है। आरोपी अमित नशा करने का आदी है तथा इंडस्ट्रीयल एरिया में घूमकर सुनसान फेक्ट्रीयों की जानकारी एकत्रित करता है तथा मौका पाकर अपने साथियों केसाथ वहॉ से लोहा तांबा पीतल आदि चुराकर कबाड़ियों का बेच देता है। आरोपी लोकेन्द्र ठाकुर ट्रक पर हेल्पर का काम करता है तथा ऐसी चोरियों में लिप्त रहता है लोकेन्द्र पूर्व में लसूड़िया थाने से चोरी के अपराध में जेल गया था उसके अलावा लोकेन्द्र और भी अन्य कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है जिनमें वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। आरोपी लोकेन्द्र गाड़ियों की बेटरी निकाल कर बेच देना, सूने मकानों में चोरी करना, एवं फेक्ट्रीयों में से कबाड़ चुरा कर बेचने का, आदी है आरोपी चोरी के मिले पैसों से नशा करता है। 
 आरोपी बंटी उर्फ बालकदास चौहान भी लोकेन्द्र ठाकुर के साथ ट्रक पर हेल्पर और ड्रायवरी का काम करता है, एवं लोकेन्द्र के साथ चोरियों में हिस्सेदार रहता है, बंटी रेलवे की लोहे की प्लेट्‌स चुराकर बेचने के जुर्म मे पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी भगवान गिरी उर्फ केसरी ड्रायवरी करता है जो कि मैजिक गाड़ी चलाता है। भगवान गिरी नशा करने का आदी है और नशे के पैसे जुटाने के लिये अमित, लोकेन्द्र, बंटी के साथ चोरी की वारदातें करता है। आरोपी प्रदीप उर्फ प्रिन्स मेहता टाटा मैजिक ड्रायवर है शराब पीना गाजा पीना पाउडर पीने का आदी है, कम समय में ज्यादा पैसे कमाकर नशा करने एवं ऐशो-आराम की जिंदगी जीने की चाह में चोरियों में लिप्त रहता है। वायर फेक्ट्री में चोरी करने के बाद मिले पैसों से घूमने के लिये प्रिन्स अपने साथी जस्सी उर्फ वीरा के साथ राजस्थान चला गया था और पैसे खर्च होने के बाद वहां से वापस आ गया। जस्सी उर्फ वीरा पेशे से ट्रक ड्रायवर है। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में संग्रिला टाउनशिप इंदौर के एक घर से चोरी की थी जिसमें यह अपने साथियों के साथ लसूडिया थाने पर गिरफ्तार भी हुआ था एवं चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। आरोपी जस्सी उर्फ वीरा पाउडर का नशा करने का आदी है पूछताछ में इसने बताया कि नशा करने के लिये पाउडर राजस्थान से लेकर आता है तथा पाउडर छिपाकर लाने के लिये उसने अपने पैर में प्लास्टर भी बंधवा रखा है। सभी आरोपियों ने जिस ट्रक का उपयोग करके चोरी की थी वह ट्रक भी जस्सी उर्फ वीरा ही चोरी करके लाया था, और काम खत्म होने के बाद जहॉ से ट्रक चुराया था वही रख भी दिया था।
            आरोपियों से चोरी किया हुआ सामान खरीदने वाले कबाड़ी 7. आरोपी हनीफ पिता हबीब खान नि. हाट मैदान पंचायत के पास मांगलिया एवं 8. आरोपी  रामखिलाड़ी पिता चोखेलाल कुशवाहा नि. तलावली चांदा इंदौर को भी गिरफ्तार किया जाकर उनसे चोरी का सामान जप्त किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा भंवरकुआ क्षेत्र में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस पर से थाना भंवरकुआ में अपराध क्रमांक 471/18 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया है।




No comments:

Post a Comment