Sunday, August 26, 2018

डकैती की योजना बनातें हुए शातिर गैंग के 05 आरोपी मय हथियार, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में। § आरोपियों से पुछताछ पर हुआ मोबाईल लूट की घटनाओं का खुलासा, रेसर बाइकों से लूटते थे मोबाइल। § आरोपियों के कब्जें से 34 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक यामाहा आर-15 व एक पल्सर मोटर सायकल भी जप्त।


§  
इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2018- शहर में मोबाइल व चैन लूट डकैती व नकबजनी की घटनाओं पर नियन्त्रण इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के एस तोमर के द्वारा थाना प्रभारी द्वाराकपुरी श्री आर. एन. एस. भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना द्वारकापुरी पर दिनांक 26.08.18 रात्रि करीबन 00.50 बजे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि वीआईपी परस्पर नगर के सामने खालीग्राउन्ड में 5 संदिग्ध हथियार बंद होकर केट रोड पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहें हैं। मुखबिर की सूचना को गंभीरतापूर्वक से लेते हुए कार्यवाही हेतु दो टीमें तैयार कर मौके पर दोनों तरफ पहुंचकर मुखबिर सूचना की तस्दीक की जाकर, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आऱोपीगण  1. राजा पिता दयाराम झङने उम्र 21 साल निवासी कैलाश चौधरी की दुकान के पीछे अहिरखेङी द्वारकापुरी इंदौर फालिया के साथ, 2. अरविन्द पिता मुकेश फुलमांली उम्र 20 साल निवासी शिव मंदीर के पिछे अहिरखेङी द्वारकापुरी इंदौर बेस बाल का डंडा, 3. दिपक पिता संतोष दागवाने उम्र 22 साल निवासी शिव मंदीर के पास अहिरखेङी द्वारकापुरी इंदौर लोहे की राड के साथ 4. विजय पिता राजाराम पाल उम्र 19 साल निवासी शिव मंदीर के पास अहिरखेङी द्वारकापुरी इंदौर एक धारदार चाकू एवं 5. बबली उर्फ बबलू पिता कैलाश बालुनी उम्र 19 साल निवासी शिव मंदिर के पीछे अहिरखेङी द्वारकापुरी इंदौर से एक धारदार चाकू सहित पकडा गया। बदमाशों से एक आर 15 मोटर सायकल व एक पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध  अपराध क्र.- 400/18  धारा 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण से पूछताछ करनें पर अलग अलग घटनाओं में सिद्धी पुरम, गोपुर चौहारा, केसर बाग, राजेन्द्र नगर, में मोटर सायकल से मोबाइल लूटना बताया। जिस पर कार्यवाही की जाकर आरोपी अरविंद से कुल 11 मोबाइल, आरोपी दीपक से कुल 8 मोबाइल, आरोपी राजा से 06 मोबाइल, आरोपी बबलू से 5 मोबाइल एवं आरोपी विजय से 4 मोबाइल कुल 34 मोबाइल जप्त किये गए जिसमें जिसमें 3 आईफोन, 11 सेमसंग,  8 वीवो, 3 एमआई, 2 आसुस व शेष अन्य मोबाइल कुल कीमती 2लाख 75 हजार जप्त किये गए। आरोपीगण अरविंद व दीपक द्वारा दिनांक 12.08.18 को नर्मदा नगर चौराहा पर आर 15 मोटर सायकल से एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल जिसका मोडल न.-जी 570 लूटा था जो थाना द्वारकापुरी पर अपराध क्र. 392/18 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध है, उक्त मोबाइल भी जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र में प्रगति नगर ब्रिज के पास व कृष्णा नगर मैन रोड से  लूट की 3 घटनाओं के मोबाइल भी जप्त किये गए हैं जिसमें दो आई फोन हैं।
आरोपीगण मोबाइल लूटने के दौरान मोटर सायकलों से निकलकर ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जो रोड पर फोन पर बात करते हुए जा रहे होतेहैं। लूट की वारदातों के मोबाइल फोन बेचकर पैसों का उपयोग नशे व ऐशो आराम में उपयोग करते थे। आरोपीगणोंसे और भी वारदातों का खुलाशा होनो की संभावना है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण को हिरासत में लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री आर. एन. एस. भदौरिया, उनि राजेश डाबर, उनि एम. एल. अहीरवार, नि अंकित शर्मा, सउनि. अमर सिंह गोलकर, पीएसआई अजय कुमार, आर. 3346 शशांक दुबे, आर. 3393 तन्मय  सिंह तोमर, आर. 3234 स्वदीप सिंह, आर. 2223 रोहित विसोपिया, आर.1865 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 3851 देवेन्द्र जाट, आर. 2305 चन्द्रशेखर काले की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment