इन्दौर-दिनांक
25 जुलाई 2018- शहर में अवैध नशीले मादक प्रदार्थो की तस्करी करने वाले वालें
आरोपियों पर अंकुश लगानें तथा उनकें विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति.
पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक
अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर के द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा
को थाना क्षेत्रांतर्गत अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गम्भीरता से कार्यवाही
करनें के लिए योजनाबध्द तरिके से लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना
चदंन नगर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिरपुर तालाब की पाल
हनुमान मंदिर पर एक व्यक्ति अपने हाथ में हरे रंग की थैली लिये गांजा बेच रहा है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, मुखबिर द्वारा
बताये गये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा तथा उसके हाथ में थैली कोचैक
करने पर व सूंघने पर गांजा निकला। उक्त गांजा का वजन लगभग एक किग्रा था तथा उस
व्यक्ति से अपना नाम पता पूछनें पर उसने अपना नाम फारूख पिता रमजान निवासी हनुमान
मंदिर गली व्यास नगर इंदौर का होना बताया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया
जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री राहुल शर्मा, उनि. अक्षय
खडिया, प्रआर. राकेश सिंह, आर.विनोद शर्मा ,आर. जोगेश लशकरी,आर.
अभिषेक, आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment