Sunday, July 8, 2018

सिमरोल क्षेत्र में हुए बुजुर्ग के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना सिमरोल की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2018- पुलिस थाना सिमरोल पर दिनांक 02.07.18 को सूचनाकर्ता मुकेश मुण्डेल द्वारा सूचना दी कि, आज शैलसिटी के पास स्थित अपने खेत पर फसल देखने गया था, तो वहां पर रोड़ किनारे बने खंडहर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ादिखा। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना सिमरोल की टीम मौके पर पहुंची तो, वहां पर एक व्यक्ति की लाश, जिसके सिर, कान, गर्दन पर गंभीर चोटें होकर खून से लथपथ मिलीं। उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी, जिस पर  उप पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर व एफएसएल अधिकारी मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का निरीक्षण कर, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाया गया।
मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष होकर, उसकी कमीज की कॉलर पर ठाकुर टेलर धरमपुरी इन्दौर का लेबल लगा पाया गया जिससे मृतक सांवेर व क्षिप्रा को होना प्रतीत हुआं। तब मृतक की पहचान हेतू मृतक के फोटो व्हाट्‌स अप पर वायरल कियें गये। जिससे मृतक की पहचान मृतक के पुत्र लाखन द्वारा अपने पिता बाबूलाल पिता नारायण चौधरी उम्र 60 साल निवासी ग्राम धनखेडी थाना क्षिप्रा तह सांवेर का पाया गया। शव की पहचान कराकर पीएम करवाया गया, पीएम रिपोर्ट मे प्रकरण हत्या का पाया जानें से अपराध क्र 277/18 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। एक शराब ठेके पर संदेही राजेंश मृतक बाबूलाल के साथ बियर की दो बोतल लेते हुए सीसीटीवी कैमरे मेदिखाई दिया।
       उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे ंपुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्रपाल सिंह राठौर के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेही राजेश से कडी पुछताछ करनें व आसपास गांववालो से चर्चा करने पर पता चला की राजेश चौधरी मृतक के घर, मृतक की बहु से अवैध संबंधो के चलते आता जाता रहता था। मृतक राजेश को अपने घर पर आने से मना करता था जिसे लेकर पुर्व मे भी कई बार मृतक व राजेश की कहासुनी हुई थी। संदेही द्वारा बताया गया कि उसने मृतक बाबूलाल को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से घटना दिनांक 01.07.18 को अपनी कार एमपी 09 सीबी 9314 से लेकर आया व शैलसिटी के पास इन्दौर रोड किनारे खडंहर मकान मे बियर की बोतल व पत्थर से मृतक के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी कोगिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
       उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी एल मंडलोई, उनि पी पी पाल, सउनि भागीरथ जाट, सउनि यतींद्र कुमार मिश्रा, प्रआर 2418 मुकेश नागर, प्रआर 1054 हिमांशू, आर 3226 विजेंद्र धाकड, आर 721 रामनिवास पटेल, आर 2190 योगेश, आर 2924 राजेंद्र पटेल की सराहनीय भुमिका रही।   


No comments:

Post a Comment