Sunday, June 10, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 10 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 39 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 54 आरोपियों, इस प्रकार कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 30 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून 2018 को 02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 30 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुतार गली नगर निगम रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 113 पालाखेड़ी थाना हातोद इंदौर निवासी मदनलाल पिता रणछोड़ खाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को 01.45 बजें, भमौरी पुलिया के ऊपर से मो. सा. एमपी-09/एमएक्स-2258 से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, 66 बजरंग नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता सरदार सैन तथा 319 पाटनीपुरा इंदौर निवासी रमेश पिता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रू. कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब मय मोटर सायकल के जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को 12.30 बजें, नाले के पास पीपल्याहाना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 9 पीपल्याहाना इंदौर निवासी करण उर्फ काली पिता माधव सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जून 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को 01.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नंदा नगर इंदौर निवासी सुमित (परिवर्तित नाम) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून 2018 को 02 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 36  जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2018 -पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ई ब्लाक नैनोद मल्टी गांधी नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अरूण पिता योगेश खटीक, लखन उर्फ संतोष तायडे तथा पवन पिता बाबूलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री गेट के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 4 ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता गुरू सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को 17.10 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर दास बगीची पीलीया खाल इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 430 जय भवानी नगर एरोड्रम इंदौर निवासी प्रेमचंद पिता भेरूलाल बिजवा तथा 01 सांवरिया नगर एरोड्रम इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता रामप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जून 2018- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को 00.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोजपुरी कालोनी काली बिल्लौद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, काली बिल्लौद निवासी अर्जुन पिता आत्माराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 जून 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिल्लत नगर मोती तबेला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भोलेनाथ मंदिर के पीछे उज्जैन निवासी गोलू उर्फ निर्मल पिता मुरारीलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment