Thursday, June 28, 2018

दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाला शातिर आरोपी, एसटीएफ, क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार। · आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये, 06 दो पहिया वाहन बरामद।


·       

इन्दौर-दिनांक 28 जून 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकेश लगाने तथा इंदौर शहर में सक्रिय वाहन चोरी करने वाले गिरोह की पतारसी कर ऐसे कृत्यों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ कर चोरी गये वाहनों को बरामद कर, आरोपियों पर सखत वैधानिक कार्यवाही करने कि लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की टीमों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
       इस संबंध में ही एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति थाना कनाड़िया क्षेत्र मे अंग्रेजी शराब दुकान कनाड़िया बायपास के सामने एक चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराकमें ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उपरोक्त सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना कनाड़िया पुलिस के साथ गठित की गई संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दबिश देकर, उक्त मोटर साइकल बेचने की फिराक में खड़े व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुभाष पिता नारायण पाटीदार उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मीविहार कॉलोनी, गवली पलासिया, महू इंदौर का होना बताया एवं आरोपी के पास मोटर साइकल वाहन क्र. MP09 NK 5123 के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने उपरोक्त वाहन चोरी किया गया, होना बताया।
     आरोपी सुभाष पाटीदार ने पूछताछ मे बताया कि उसे पैसो कि सखत जरूरत थी, वह ड्रायवरी करता है लेकिन ड्रायवरी से प्राप्त आय से उसका खर्चा नहीं निकल रहा था इसी कारण उसने मोटर साइकल चुराना शुरू कर दिया। आरोपी सुभाष ने एक्वा पॉइंट महू से 01, रेल्वे स्टेशन से 01, मेदांता हॉस्पिटल की पार्किंग से 01 व कोठारी मार्केट इंदौर के तलघर की पार्किंग से 03, इस प्रकार कुल 06 मोटर साइकल/दोपहिया वाहन चुराना बताया। उपरोक्त सभी 06 वाहनों को थाना कनाड़िया द्वारा जप्त कर आरोपी सुभाष पटीदार के विरुद्ध इस्तगासा क्र.02/18 धारा 41(1)(4), 102 जा0फौ0 एवं 379 भादवि का कायम कर, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा जांच में लिया गया है।       
       आरोपी सुभाष ने बताया कि वह पेशे से ड्रायवर है जो महू कि एक निजी ट्रेवल्स कंपनी की गाड़ी चलाता है, ड्रायवरी के दौरान वह भीड़-भाड़ वाले इलाके व सुनसान पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले व्यक्तियों पर नजर रखता था। आरोपी सुभाष द्वारा चिन्हि्‌त किये गये दो पहिया वाहन को जैसे ही वाहन स्वामी खड़ा करके जाता था तो आरोपी सुभाष, तत्काल मोटरसायकल को मास्टर चाबी से खोलकर चुरा लेता था। आरोपी द्वारा चोरी किए गए सभी 06 दो पहिया वाहनों को (1-बजाज पलसर, 1-हीरो करिज्मा, 1-हीरो सी0बी0जेड0, 1-हीरो सीडी0 डीलक्स, 1-स्प्लेंडर प्लस व 1-होंडा शाइन) पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया है, जिन्हें पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा विधिवत्‌ जप्त किया गया है। आरोपी सुभाष के साथ अन्य कौन-कौन लोग वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे है इस संबंध में पूछताछ जारी है।



No comments:

Post a Comment