इन्दौर-दिनांक
01 मई 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें
वालें आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही
करनें के निर्देश पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र
द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक
सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करनें के लिए
थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया
गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना
चंदन नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के तहत य़ोजनाबध्द तरिके से
कार्यवाही करतें हुए प्रतिबंधित दवा अल्प्राझोलम की एक बडी खेप बरामद करने में
पूर्व में सफलता प्राप्त की गयी थी। उक्त खेप को ठिकाने लगाने एवं सप्लाय करने
वाला मुखय आरोपी लवी उर्फ सुमित मितल पिता मुकेश कुमार मितल निवासी आगरा हाल
अछनेरा आगरा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी लवी उर्फसुमित मितल के
द्वारा 3 लाख से अधिक सप्लाय की हुई टेबलेट पूर्व में तस्करों से बरामद की जा
चुकी है, जिसमें अल्प्राझोलम टेबलेट्स सप्लाय करने में आरोपी लवी उर्फ सुमित
की मुखय भूमिका रही। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव,
प्रआर
राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, विनोद शर्मा,
संजीव
शर्मा , अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment