Thursday, May 31, 2018

वाहन चोरी करनें वाला कंजर चोरी की गई 11 मोटर सायकिलें के साथ पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में।




               
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018- दिनांक 30.05.2018 को पुलिस थाना बाणगंगा के प्र.आर. चन्द्रशेखर पटेल हमराह बल के साथ क्षेत्र भ्रमण करने हेतु पालिया तिराही पर पहुचें, कुछ देर बाद एक नीले रंग की मोटर सायकल का चालक पुलिस को देखकर अपनी मोटर सायकल सहित भागनें लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके रोकनें का प्रयास किया तो वह चलती मोटर सायकल से कूदकर भागनें के प्रयास मे गिर गया। पुलिस टीम द्वारा उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित पिता नारायण झाला जाति कंजर उम्र 31 साल निवासी ग्राम टोंककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा जिसके कब्जे में मिली मोटर सायकल  एमपी 09/वीबी 1373 के कागजात के सम्बंध में पुछने पर अलग अलग जवाब देने लगा जिससे सखती से पुछताछ करनें पर 5 दिन पूर्व अरविन्दों हॉस्पीटल की पार्किंग से चोरी करना बताया। मोटर सायकिल का मिलान करने पर पुलिस थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 485/18 धारा 379 भा.द.वि. का मश्रुका होनें से विधिवत गिरफ्तार किया गया बदमाश कंजर जाति काहोने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। उक्त कार्यवाही पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, के द्वारा आरोपी से पुछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त करनें के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री डाँ.प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के व्दारा पकड़ाये गये वाहन चोर से सखती से पुछताछ कर वाहन चोरी की अन्य घटनाओ की जानकारी प्राप्त कर अन्य मश्रुका जप्त करनें के लिए थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अलसुबह कंजर डेरा टोंककला पर दबिश दी गई तो आरोपी अमित कंजर व्दारा चुराई गये दोपहिया वाहन उसके घर व घर के आसपास छुपा कर रखे हुऐ मिल,े जिसे मौके से विधिवत जप्त कर थाने लाया गया। वाहन चोर के कब्जे से मिले 11 दो पहिया वाहनो की जानकारी निम्न है  1. एक काले रंग की पल्सर 150 मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. एमपी 09/क्युपी 7311 जिसका इन्जिन नम्बर डीएचजेडसीएफके 05971   चेचिस नम्बर एमडी211सीजेड7एफसीके 29150  2. एक काले रंग की हीरो होंडा पैशन प्लस मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. एमपी 09/एलएल4215 जिसका इन्जिन नम्बर 05J088M22789  चेचिस नम्बर 05J09C12757  (3). एक काले रंग की एच.एफ डीलक्स मोटर सायकल  जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-41-MY-3441 जिसका इन्जिन नम्बर HA11EMH9E13763 चेचिस नम्बर MBLHA715XH9E13346 (4). एक काले रंग की [डिस्कवर  मोटर सायकल  जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-13-MC-0699 (5). एक काले रंग की डिस्कवर 125  मोटर सायकल  जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-42-ME-7195 जिसका इन्जिन नम्बर JZUBUF39274 चेचिस नम्बर     MD2DSJZZZUPF41468 (6). एक सिल्वर कलर की सी. डी. डीलक्स मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-13-MA-2197 जिसका इन्जिन नम्बर 06K29E33206  चेचिस नम्बर 06K29F32679 (7). एक सफेद  रंग की दुपहिया एक्टिवा स्कूटर जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-41-MW-4999 जिसका इन्जिन नम्बर JF50EU3391093   चेचिस नम्बर    ME4JF505JGU391354 (8). एक काले रंग की पल्सर  150 मोटर सायकल  जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-QG-4811 जिसका इन्जिन नम्बर DHZWEB64416  चेचिस नम्बर  MD2A11CZXEWB31570 (9). एक सफेद रंग की एक्सेस दुपहिया स्कूटर जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-SA-5643 जिसका इन्जिन नम्बर F4862188735 (10). एक काले रंग की डिस्कवर मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-NN-1397  जप्त की गई। आरोपी बदमाश अमित कंजर ने जप्त की गई मोटर सायकिल इन्दौर शहर के बाणगंगा ,विजय नगर, पलासिया थानो की तथा शेष मोटर सायकिले शाजापुर, देवास , भौरांसा से चोरी करना बताया है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, प्र.आर. चन्द्रशेखर, आर. सौरभ, आर. भूपेन्द्र, आर. विक्रम, आर. राजकुमार व आर. रविन्द्र की सराहनीय भुमिका रही ।



No comments:

Post a Comment