इन्दौर-
दिनांक 31 मई 2018-इंदौर शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, अवैधानिक
गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो के विरूद्ध
प्रभावी कार्यवाही हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर
श्रीहरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। समाज मे
व्याप्त विभिन्न अपराधो से संबंधित गोपनीय सूचनाओ के संकलन व अपराध नियत्रंण में
आम आदमी की भी भागीदारी बढ़ाने के लिये, इंदौर पुलिस द्वारा क्राईम वॉच
हेल्पलाइन नंबर 7049124444/7049124445 जारी किये गये है, जिस
पर आमजनो द्वारा शहर/समाज मे व्याप्त आपराधिक गतिविधियो की सूचना सीधे पुलिस तक
पहुंचा सकने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो.युसुफ कुरैशी के
निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम
ब्रांच हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतो पर त्वरित उचित व आवशयक वैधानिक
कार्यवाही करने के लिये क्राईम वॉच हेल्पलाइन की टीम को आावश्यम दिशा-निर्देश दिये
गये है।
इसी कडी मे दिनांक 25.05.2018 को
क्राईम वॉच हेल्पलाइन पर फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर शहर के थाना
मल्हारगंज क्षेत्र मे लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान यशवंत गंज इंदौर पर कुछ
लोग हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक लिखी सटटा पर्चियां लेकर दाव लगा रहे है।
उपरोक्त सूचना पर टीम द्वारा संबंधित थाने को आवशयक कार्यवाही के लिये सूचना
करनेके साथ निर्देशित किया गया जिस पर से थाना मल्हारगंज की पुलिस टीम द्वारा
बताये गये स्थान पर अस्पताल के पीछे चाय की दुकान पर नरेन्द्र जाट कल्याण ओपन के नाम
से हार जीत पर दाव लगाकर सट्टा पर्ची के साथ मौके से नरेन्द्रसिंह पिता लल्लूसिंह
जाट उम्र 58 साल निवासी 884 अशोक नगर इंदौर
2.संतोष पिता कालुसिंह पटरिया उम्र 30 साल निवासी
ग्राम राजपुरा अमझेरा धार हाल अशोक नगर इंदौर 3.खलील पिता अजीज
खान उम्र 48 साल निवासी चन्दन नगर इंदौर का होना बताया
जिसे समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया, तलाशी लेते नरेन्द्र जाट के कब्जे से 520 रू
नगदी 3 सट्टा पर्ची आरोपी संतोष के कब्जे से 360 रू नगदी 02
सट्टा पर्ची 01 लीड पेन जब्त किया गया आरोपियो के विरूद्व
थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रं 227/18 धारा 4क सट्टा
अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
पुनः दिनांक 26.05.2018 को
थाना मल्हारगंज की पुलिस टीम द्वारा लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान पर 1.भोलाराम
पिता मांगीलाल टेलर इंदिरा नगर इंदौर 2.दिनेश जाट पिता नरेन्द्र सिंह जाट
एरोड्रम 3.संतोष पिता कालूसिंह अशोक नगर 4.सुमित पिता
भैरवलाल प्रजापत अखंड नगर, 5.टीपू सुल्तान पिता ग्यासुदीनमल्हारगंज
इंदौर तथा 6.ललित पिता किशनलाल के कब्जे से 28
सट्टा अंक लिखी एवं 2210 रू नगदी जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार
किया गया। थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रं 230/18 धारा 04 क
सट्टा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
No comments:
Post a Comment