इन्दौर-
दिनांक 04 मई 2018-पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब टीम द्वारा आई0पी0एल0
मैचों के लिये होल्कर स्टेडियम को अपना होम ग्राउण्ड बनाये जाने पर यहां
प्रस्तावित चार मैचों के टिकटों की कालाबाजारी न हों इस पर कड़ी नजर रख, अवैध
रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर
पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक
(मुखयालय) इंदौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राचं के टीम प्रभारियों को इस
दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा इंदौर के
उषाराजे होल्कर स्टेडियम में किग्ंस इंलेवन पंजाब विरूध्द मुबंई इंडियन के मध्य
आयोजित होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के टिकिट सोशल मीडिया के जरिये
ऑनलाईन ब्लेक में बेचने के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस
पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही थी। सोशल
मीडिया पर बारीकी से नजर रखने पर पाया गया कि वाट्सएप्प तथा अन्य सोशल मीडिया के
माध्यम से खुलेआम 2000/-रू. वाले टिकिट ब्लैक में दोगुने कीमत पर
बिक्री करने हेतु टिकिट के फोटो सहित अपलोड किये जाकर बेचने के प्रयास किये जा रहे
थे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर टिकट अपलोड कर बेचने वालों के
मोबाइल नंबर पर संपर्क कर टिकिट क्रय करने हेतु ग्राहक बनकर बातचीत की गई। जिस पर
विक्रेताओं के द्वारा 2000/- रू कीमत वाले टिकिट 4000/-रू
में बेचने की बात की गई। आरोपियों से पूछताछ की गई कि वह कितने टिकट उपलब्ध करा
सकते हैं तो उन्होंनें उनके पास कुल 09 टिकिट होने पर उनका सौदा तय करने हेतु
आग्रह किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से टिकिट क्रय करने के बहाने मिलने बुलाने
पर उनसे दो अलग अलग कार्यवाहियों में थाना भँवरकुआ एवं थाना एम0जी0रोड
क्षेत्रांतर्गत 2 हजार रू वाली मूल कीमत के कुल 09
टिकिटों के साथ, टिकटों को दोगुनी कीमत में ब्लैक में बेचते हुए
रंगेहाथो चार लडको को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने अपने नाम 1.विकास
पिता प्रदीप त्रिवेदी उम्र-27 साल निवासी स्थाई पता-धरोला मोहल्ला
वार्ड नं.15 मं.नं.214 बडी बीट तालाब
के पास शहडोल वर्तमान पता-साई रेंसीडेंसी ब्लाक-डी फ्लेट नं. 204
महालक्ष्मीनगर इंदौर,2.ग्रीस पिता मोहन माखीजा उम्र-30
साल निवासी 51 पलसीकर कालोनी इंदौर, 3.नितीन पिता
नारायण छाबडा उम्र-30 साल निवासी 88 त्रिवेणी
कालोनी जूनी इंदौर तथा 4. निखिल पिता अनिल ढेमलानी उम्र-20
साल निवासी 38 क्रांति कृपलानी नगर इंदौर का होना बताये।
आरोपीगण प्रायवेट नौकरी करने के अलावा स्वयं दुकानदारी भी करते है । आरोपियों ने
बताया कि उनके द्वारा क्रय किए गए टिकिटों पर मुनाफे की लालच में अधिक राशि में
बेंचने हेतु वाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया की साइट पर टिकिट के फोटो अपलोड किये
गये थे। उपरोक्त चारों आरोपियों को ब्लेक में बेचते हुये 09 टिकिटो को
बरामद किया जाकर थाना भँवरकुआँ में 01 आरोपी 04 टिकिटों के साथ
एवं थाना एम.जी.रोड में 03 आरोपियों को 05 टिकिटों सहित,
वैधानिक
कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment