Monday, April 9, 2018

नशे का कारोबार करने वाले दो और आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, v आरोपियो के कब्जे से करीब 2 लाख रू. कीमत की 31,500 से अधिक प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद v इन्दौर पुलिस द्वारा नशीली दवाईयों के तस्करों के विरूध्द की जा रही है लगातार कार्यवाही।


v  
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व इनके कारोबार की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आरोपियों के विरूद्ध कडी व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयां का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को करीब 2 लाख रू. कीमत की नशीली गोलियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में नशे के कारोबार पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से योजनाबध्द कार्यवाहीकरने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा य़ोजनाबध्द तरीके से कार्यवाही करते हुए, पिछले दिनों ही लाखों रू. मूल्य की 3 लाख से अधिक प्रतिबंधित नशीली गोलियों की एक बडी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी थी, जो संभवतः मध्यप्रदेश में सर्वाधिक टेबलेट्‌स जप्त की जाकर नौ आरोपी गिरफ्तार किये गये थे। थाना चंदन नगर द्वारा इस दिशा में अपनी कार्यवाही को और आगे बढ़ाते हुए लगातार इस कारोबार से जुड़े अपराधियों का पीछा किया जा रहा है व अपराधों की कड़ी से कड़ी जोडते हुए इस धंधे में लिप्त ऐसे अपराधियों को दबौचने में कोई कसर नही छोडी जा रही है।
इसी कड़ी में एक और सफलता प्राप्त करते हुए चंदन नगर पुलिस द्वारा नावदापंथ निर्माणाधीन पुल के पास धार रोड़ पर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे 31,500 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्‌स बरामद की गयी जिनकी कुल कीमत 2 लाख से अधिक है। आज दिनांक 09.04.18 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नशीली गोलियों को भारी मात्रा में लेकर नावदापंथ में खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारात्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों आरोपियों- 1. संदीप पिता श्याम निवासी अशोक नगर एरोड्रम इंदौर तथा 2. सोभाग उर्फ सुभाष पिता अमर निवासी कसरावदजिला खरगोन को धरदबोचा गया जिनसे उपरोक्त नशीली गोलिया जप्त की जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। चंदन नगर पुलिस द्वारा इन प्रकरणों में लगातार कार्यवाही जारी है ताकि युवा पीढी को इसकी बुरी लत से बचाया जाकर इसकी जड़ो को खत्म किया जा सके।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव, उनि. विरेन्द्र बरकरे ,उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि. अक्षय खडिया, उनि.हरि सिंह सनोडिया, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. विनोद शर्मा, आर. संजीव शर्मा, आर. अरविन्द सिंह तथा आर. विक्रम  की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment