इन्दौर-
दिनांक 13 अप्रेल 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी
करनें वाले आरोपियों पर नकेल कसनें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों
के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर
शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा
दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह
व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु
थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया
गया।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही करनें के लिए पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा पुलिस टीम का गठन
कर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ग्वालियर से नशीली दवाईयों सहित आरोपी 1,
हेमंत
महेश्वरी पिता ललित महेश्वरी निवासी ग्वालियर व 2. मोनू गोयल पिता
अरविन्द गोयल निवासी जवाहर कालोनी ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से
पुछताछ में आगरा उ.प्र.से टेबलेट्स सप्लाई की बात सामनें आयी थी, जिस
पर पुलिस टीम को आगरा उ.प्र. भेजा गया था। जहां से नशीली दवाईयों की तस्करी में
शामिल देवेन्द्र उर्फ संजू पिता गिरीराज निवासी नूरी दरबाजा आगरा (उ.प्र.) को भी
गिरफ्तार किया जाकर एवं आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है।
उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव,
उनि.
हरि सिंह सनोडिया, प्रआर राकेश सिंह, आर. आरिफ खान,
विनोद
शर्मा, संजीव शर्मा, अरविन्द सिंह, विक्रम, विजेन्द्र
सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment