Sunday, April 1, 2018

डकाच्या मे गाड़र वाले के डेरो पर डकैती डालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त मे, आरोपियों का गिरोह राजस्थान के झालावाड जिले से आता था लुट डकैती की वारदातों अंजाम देने, आरोपिगणों से पूछताछ में हों सकता है अन्य वारदातों का खुलासा गिरोह ने खुडैल, क्षिप्रा एवं सावेर मे वारदातों को करना किया स्वीकार, घटना मे प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा पिकअप गाड़ी भी जप्त, आरोपिगण डेरो पर बेरहमी से मारपीट कर करते थे लुट और डकैती



इन्दौर- दिनांक 01 अप्रैल 2018- शहर में लुट/डकैती, नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियों की गिरफ्तारी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र दिये गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
         उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की पिछले माह फरवरी मे डकाच्या थाना क्षिप्रा मे गाडरवाले के यहाँ हुयी डकैती की वारदात मे शामिल कुछ लोग इन्दौर के रहने वाले हैं तथा चोरी की भेड खरीदने बेचने का काम करते है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्धो पर निगरानी रख उनके संबंध मे जानकारी निकालने पर सूचना सही पायी गयी तथा यह पता चला की उनमे से एक सदस्य पूर्व मे खुडैल थाना क्षेत्र मे भेड चोरी के मामले मे बंद भी हो चूका है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर पुलिस थाना क्षिप्रा के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करतें हुए 1. मो.रफिक पिता मो. इस्माईल उम्र 60 साल नि. म.नं. 48/1 गफ्फूर खाँ की बजरीया थाना सदर बाजार इन्दौर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की उसने आज से एक माह पूर्व फरवरी माह मे अपने साथी घनश्याम उर्फ बाबू नि. संविद नगर इन्दौर, कालू पांवना नि. झालावाड राजस्थान, राजकुमार नि. झालावाड राजस्थान, अवतार नि. झालावाड राजस्थान, संजय नि. झालावाड राजस्थान, फोटू झालावाड राजस्थान, उदीलाल नि. झालावाड राजस्थान के साथ मिलकर डकाच्या मे एक गाडरवाले के ढेरे पर डकैती डाली थी तथा ढेरे पर मौजूद आदमियों एवं औरतो केसाथ बेरेहमी से लठ से मारपीट की तथा उनके हाथ पैर बांध कर उनके शरीर पर मौजूद सोने के आभूषण एवं ढेरे पर मौजूद भेड को लूट ले गये थे। तथा भेडो को रफिक ने अपनी महिन्द्रा पिक अप क्रमांक एमपी 09/जीजी 3466 मे भरकर इन्दौर ले आये थे। आरोपी मो. रफिक ने पूछताछ पर बताया की पूर्व मे भी वह थाना खुडैल मे भेड चोरी के मामले मे बंद हो चुका है उस मामले मे वह करीब 57 नग भेड चोरी कर ले गया था। उस समय अकेला वह पकडाया था तो उसने अपने राजस्थान को साथीयों का नाम पुलिस को नही बताया था। आरोपी मो.रफिक़ ने पूछताछ पर बताया की उन्होने आज से एक वर्ष पूर्व साँवेर मे भी इसी प्रकार से एक ढेरे पर लूट पाट की थी तथा वहाँ भी ढेरे वालो को बेरहमी से मारपीट कर उनके पास मौजूद सोने चांदी के आभूषण एवं भेडे चोरी कर ले गये जिस पर से थाना सांवेर मे अपराध क्रमाँक 112/17 धारा 382 भादवि का पंजीबध्द होना पाया गया है। आरोपी मो.रफिक़ ट्रांसपोर्ट का काम करता है तथा स्वयं की पिकअप गाडी से दुकानो पर सामान डिलीवरी करने का काम करता है। आरोपी के कब्जे से उक्त महिन्द्र पिक अप गाडी क्रमांक एमपी 09/जीजी 3466  जप्त कर आरोपीको विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। आरोपी रफिक़ ने पूछताछ पर बताया की अवतार नि. राजस्थान उसे पहली बार भेड खरीदते समय मिला था वहीं उनकी बातचीत होने के बाद उन्होने एसी घटनायें करने की प्लानिंग बनायी तथा घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपी मो. रफिक़ की निशादेही मे उनके अन्य साथी 2. घनश्याम उर्फ बाबू परसेण्डिया पिता खयालीराम उम्र 34 साल नि. 23/1 संबीद नगर इंदौर 3. श्याम राज उर्फ कालू पावना पित परती उम्र 23 साल नि. ग्राम बोर का कुआ तहसील जालरापाटन जिला झालावाड राजस्थान 4. राजकुमार पिता बलराम उम्र 25 साल नि. म.नं ग्राम बोर का कुआ तहसील जालरापाटन जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार कर पृथक पृथक पूछताछ की गयी।
आरोपी घनश्याम ने पूछताछ पर बताया की वह मूलत भवानीगढ राजस्थान का रहने वाला है तथा विगत 20 साल से इन्दौर के संविद नगर मे रह रहा है तथा पूर्व मे सब्जी बेचने का काम किया करता था तथा पिछले पांच साल से भेड बेचने खरीदने का काम करने लगा है। उसने पूछताछ पर स्वीकारा कि उसने अपने साथी डकाच्या मे एक गाडरवाले के ढेरे पर डकैती डाली थी। पूर्व मे भी उनके व्दारा सांवेर मे वर्ष 2017 मे अप्रेल माह मे एसी ही घटना की थी तथागाडरवालो को बेरहमी से मारा था तथा उनके पास मौजूद सोने चाँदी के जेवरात एवं भेडो को लूट ले गये थे। आरोपी  श्याम राज उर्फ कालू पावना ने पूछताछ पर बताया की वह बेलदारी का काम करता है। उसे अवतार अपने साथ लेकर आया था तथा उसने ही अन्य लोगो को ईकठ्‌ठा कर इन्दौर के पास डकाच्या लेकर आया था तथा अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर उनके व्दारा डकाच्या मे ढेरे पर भेड एवं सोने चाँदी के जेवरात लूट ले गये थे। इसके पूर्व मे भी उनके व्दारा इस प्रकार की घटना खुडैल एवं सांवेर थाना क्षेत्र मे की थी। आरोपी राजकुमार ने पूछताछ पर बताया की वह ट्रेक्टर चलाने का काम करता है। उसने अपने साथीयों के साथ मिलकर डकाच्या मे एक ढेरे पर भेड एवं सोने चाँदी के जेवरात लूट ले गये थे इसके पूर्व मे भी उनके व्दारा इस प्रकार की घटना खुडैल एवं सांवेर थाना क्षेत्र मे की गई थी।           
आरोपियों द्वारा पुछताछ करनें पर बताया कि आरोपी रफिक एवं बाबू उर्फ घनश्याम इन्दौर के रहने वाले है तथा दोनो भेड खरीदने बेचने का काम किया करते है। दोनो रैकी किया करते थे कि किस ढेरे पर सिर्फ एक या दो परिवार रहते है, जिस ढेरे पर कम लोग रहा करतेथे उसी ढेरो को यह चिन्हित किया करते थे। उसके पश्चात यह लोग राजस्थान मे मौजूद इनके अन्य साथियो को बुलाया करते थे तथा रात मे ही उक्त ढेरे पर हमला कर सभी के साथ बेरहमी से लठ से मारपीट कर उनके सोने चांदी के आभूषण एवं भेड लूट लिया करते थे। आरोपीगण एक थाना क्षेत्र मे वारदात करने के बाद वहां दूसरी वारदात नही करते थे। उक्त मामले मे आरोपी अवतार, संजय, फोटू, उदीलाल अभी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। समस्त आरोपीगण का पुलिस रिमाँण्ड  लिया जाकर पूछताछ की जावेगी। आरोपियों से करीब 15 -20 लाख का लूटा हुआ माल बरामद होनें की संभावना है। आरोपीगण के संबंध मे अन्य जिलों से जानकारी प्राप्त की जा रही है संभावना है कि इस प्रकार की कई वारदातें सामने आ सकती है।



No comments:

Post a Comment