Sunday, April 1, 2018

जिलाबदर बदमाश पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 01 अप्रैल 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र के गुंडे/बदमाशों नजर रखकर सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा क्षेत्र के जिलाबदर बदमाश जीतू उर्फ जितेन्द्र को पकडने मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र का शातिर बदमाश जीतू उर्फ जितेन्द्र नि नंदानगर इंदौर को एडीएम महोदय इंदौर के द्वारा अपने आदेश से दिनांक 22.01.2018 को 4 माह के लिए जिला बदर किया गया था। वह सूभाष नगर चौराहे पर मंदिर में पूजा करने के लिए आया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहूचंकर उक्त बदमाश को पकडा गया पूछताछ करने पर अपना नाम जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता ओमप्रकाश शर्मा नि 170/3 नंदानगर इंदौर का होना बताया। आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी इंदौर के दिनांक 22.01.2018 को किए जिलाबदर के लिखित आदेश की अव्हेलना कर इंदौर जिले की राजस्व सीमा में घुमता हुआ मिला। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 14 रा.सू.का का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 174/18 धारा 14 रा.सू.का का पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड हेतु जेएमएफसी कोर्ट इंदौर में भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मेंवरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी, पीएसआई  राम शाक्य व आर 3431 राघवेन्द्र की सराहनीय भुमिका रही ।



No comments:

Post a Comment