Wednesday, April 25, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 25 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 37 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 39 आरोपियों, इस प्रकार कुल 76 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को 01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 अप्रेल 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याऊ नसिया रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पालिया स्टेशन हातोद इन्दौर निवासी आशीष पिता रामचंद्र गायकवाड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को 21.00 बजे, भील मोहल्ला ग्रामलिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी इंदौर निवासी रेखा बाई पति शांतिलाल पंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 अप्रेल 2318-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के पास एवं एमवाय अस्पताल पार्किंग के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आजाद नगर गोल चौराहा इंदौर निवासी अफजल पिता अनवर शाह तथा झोपड़पट्‌टी सुदामा नगर इंदौर निवासी बबलू पिता बसंत मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किये गये।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को 13.10 बजें, लवकुश सब्जी मण्डी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, एफ-16 लवकुश आवास विहार सुखलिया इंदौर निवासी अर्पित पिता गोपाल खटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियागया।    
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को 15.15 बजें, असरावद फाटा खण्डवा रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम उमरीखेड़ा इंदौर निवासी मंगल पिता आशीष सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया जप्त किया गया।       
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अप्रेल 2018को 04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अप्रेल 2018-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम करवासा रोड़ किनारे से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विक्रमसिंह पिता प्रतापसिंह, शाहिद पिता सफल खां, जाहिद पिता रसूल खां, फारूख उर्फ फरियाज पिता हुसैन पठान तथा दिनेश पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2080 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 अप्रेल 2018- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2018 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम विजयपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें, ग्राम विजयपुरा इन्दौर निवासी भगवानसिंह पिता चतरसिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1920 रू. कीमत की 32 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment