Sunday, April 22, 2018

गुण्डा अभियान के तहत 30 बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में।




इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018- शहर मे श्रीमान अति.पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार शर्मा के निर्देशों के परिपालन मे पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर मे चलायें गुंडा अभियान चलाकर गुंडो/बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेष कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के नेतृत्व में कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा 30 बदमाशों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गुण्डें/बदमाशो को पकड़ने के लिये 05 पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीमो व्दारा कार्यवाही करतें हुए थाना क्षैत्र के 30 बदमाशो को पकड़ा गया। पकड़े गये बदमाशो में 1. शुभम पिता रामावतार वर्मा 24 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाड़ी इन्दौर 2. अजय उर्फमुन्नालाल पाल 40 साल निवासी 116 सत्यसाई बाग कालोनी इन्दौर 3. लक्की प्रशांत पिता सुभाष जायसवाल 23 साल निवासी 16 बाणगंगा इन्दौर 4. पिन्टू राहुल पिताप्रभुदयाल कश्यप 28 साल निवासी 25/2 वृन्दावन कालोनी इन्दौर 5. नितीन पिता हरिप्रसाद राठौर 38 साल निवासी 734 भागीरथपुरा 6. राहूल कालू पिता मुलचन्द गुड़िया 22 साल निवासी 613 भागीरथपुरा 7. श्रीकांत टैय्या पिता श्याम सुन्दर 35 साल निवासी 242 भवानी नगर 8. संदीप बीड़ी पिता अशोक यादव 26 साल निवासी 358 गोविन्द नगर खारचा 9. संदीप पिता धन्नालाल परमार 22 साल निवासी गोविन्द नगर खारचा 10. अनिल पिता रामसूरत रावत 23 साल निवासी 118 भगत सिह नगर 11. मनोज पिता रामदयाल यादव 38 साल निवासी सुखलिया 12. शुभम बाबा पिता संजू राठौर 20 साल निवासी 38 वाल्मिकी नगर 13. महेन्द्र पिता रामचन्द्र चौधरी 24 साल निवासी 36/3 शांति नगर 14. प्रीतम पिता शोभाराम परमार 20 साल निवासी 235/5 शिवकण्ड नगर 15. शुभम पिता संजय श्रीवास्तव 20 साल निवासी सांई सूमन नगर 16. विक्रम पिता सूरज राजपुत 21 साल निवासी 49/5 कुमेड़ी काकड़ इन्दौर 17. जावेद पिता शब्बीर 22 साल निवासी 15 कुमैड़ी काकड़ इन्दौर कोपकड़ कर धारा 151 जाफौ के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर एसडीएम महोदय की न्यायालय मे पेश किया गया। बदमाश प्रेम पिता बद्रींिसह ठाकुर 35 साल निवासी 255/1 गोविन्द नगर खारचा को अवैध शस्त्र रखे हुऐ व बदमाश अक्षय पिता रामअवतार वर्मा 21 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाड़ी इन्दौर को जहरीली शराब के साथ पकड़ने पर धारा 49 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही गई। इसी प्रकार 05 बदमाशो राजू पिता बालकृष्ण कौशल 37 साल निवासी 87 महाराणा प्रताप नगर इन्दौर व अन्य 04 से अवैध शराब जप्त होने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पकड़े गये 08 बदमाशों मे 1. शुभम पिता रामअवतार वर्मा 24 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाड़ी इन्दौर 2. अक्षय पिता रामअवतार वर्मा 21 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाड़ी इन्दौर 3. संदीप बीड़ी पिता असोक यादव 26 साल निवासी 358 गोविन्द नगर खारचा 4. संदीप पिता धन्नालाल परमार 22 साल निवासी गोविन्द नगर खारचा 5. प्रेम पिता बद्रीसिह ठाकुर 35 साल निवासी 255/1 गोविन्द नगर खारचा 6. शुभम बाबा पिता संजू राठौर 20 साल निवासी 38 वाल्मिकी नगर 7. रवि पिता बालकदास बालकी 25 साल निवासी 39 जयहिन्द नगर 8. शुभम पिता संजय श्रीवास्तव 20साल निवासी सांई सूमन नगर पर 03 03 से अधिक अपराध पंजीबद्ध होने से सूचीबद्ध कर गुण्डा फाईल तैयार की गई। इन्दौर पुलिस का गुण्डो व असमाजिक तत्वो के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।



No comments:

Post a Comment