इन्दौर-
दिनांक 28 मार्च 2018- शहर में नाबालिग लङकियो को अपहृत करने
वाले व महिला अपराध एवं महिला सुरक्षा के तहत राज्य सरकार के निर्देशन मे चलाये जा
रहे अभियान के अंतर्गत ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों को पकड़कर उन पर वैधानिक
कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय
श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम
ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की पुलिस टीम को इस दिशा मे
प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम
ब्राँच की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेजाजीनगर क्षेत्र से अपहृत हुई
किशोरी धार क्षेत्र मे देखी गई है जिस पर से थाना क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना
तेजाजीनगर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अपहृता किशोरी की तलाश धार के
जैतपुरा क्षेत्र मे की गई। किशोरी के हुलिये के आधार पर तलाश करनें पर पता चला की किशोरी
रंजीत निवासी जैतपुरा के यहां किसी लङके के साथ रूकी हुई है जिस पर पुलिस टीम
द्वारा कार्यवाही कर एक लङके को रंजीत के मकान से पकङा जिसने अपना नाम राहुल पिता
कमल चौहान उम्र 20 साल निवासी नारायणपुरा धार का होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल चौहान ने पूछताछ में बताया कि वह 12 वी
तक पढा लिखा है तथा नारायणपुरा जिला धार मे अपनी मां के साथ रहता है। करीब 2
साल
पहले वह अपनी मामी के स्वर्गवास के कार्यक्रम मे मागरोल धार मे किशोरी महिला
(जिसका निवास पत्थर मोहल्ला पालदा इंदौर में है) से मिला था, जहां
से उसकी जान पहचान किशोरी से हुई, और वे एक दूसरे को पसंद करने लगे,
और
दोनो का मिलना जुलना शुरू हो गया। वह किशोरी से उसके स्कूल व खजराना मंदिर व
रालामंडल मे मिलता था। तभी किशोरी की मां को इस बात का पता चला तो वह आरोपी राहुल
के घर झगङा करके आई और किशोरी से भी मारपीट करने लगी तो यह बात किशोरी ने राहुल को
फोन पर बताई। इस पर राहुल ने किशोरी से भाग कर शादी करने का बोला और दोनो ने
दिनांक 11 फरवरी को घर से भागने का प्लान बनाया और सुबह दोनो राहुल की मोटर
सायकलगाङी मे बैठकर नागदा गये। जहां 20 दिन माकनी नयापुरा नागदा मे मकान
किराये का लेकर रहे। इसके बाद नागदा से दूसरी जगह चले गये। दिनांक 13.03.18
को
राहुल ने उसके बङे भाई रवि से बात की तो रवि ने बोला कि लङकी नाबालिग है उसे छोङ
दो नही तो उसकी मां तुम्हे जेल करवायेगी या फिर तुम लोग आ जाओ। तो राहुल ने किशोरी
को बताया कि तुम नाबालिग हो, जब तुम 18 साल की हो जाओगी
तब हम लोग लव मैरिज कर लेंगे इस पर किशोरी कहने लगी की मै मर जाउंगी। तब राहुल,
किशोरी
को लेकर धार चला गया जहां वह अपने जीजाजी रंजीत के यहां पर रुका था इसके बाद वह
किशोरी को लेकर राहुल अपने जीजाजी के यहां रहने लगा था। जहां पुलिस टीम द्वारा
घेराबंदी कर किशोरी को रंजीत के घर से दस्तयाब किया गया। आरोपी राहुल को थाना
तेजाजीनगर के अप.क्रं. 60/18 धारा 363 भादवि मे अग्रिम
कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तेजाजी नगर के सुपुर्द किया गया।
No comments:
Post a Comment