Wednesday, March 28, 2018

वाहन चोर अपनें नाबालिक साथी के साथ पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त मे चोरी के वाहन खरीदने वाला भी धराया, आरोपियों के कब्जें सें 5 वाहन जप्त



इन्दौर- दिनांक 28 मार्च 2018- शहर मे वाहन चोरी की घटनाओं के पर अंकुश लगानें तथा आरोपियों की पतारसी कर चोरी गये वाहन जप्त कर आरोंपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री मनोज रत्नाकर के निर्देशन में थाना प्रभारी कनाडिया श्री एम.एल.चौहान के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर थाना क्षैत्र मे हो रही वाहन चोरी वाले स्थानो को चिन्हित कर पतारसी हेतु लगाया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान दिनांक 28.03.18 को मुखबिर से सूचना मिली की एक लडका चोरी की एक्टीवा लेकर खडा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर संदेही को पकडा जाकर संदेही सें थाने लाकर पुछताछ की गई जिसमें उसनें अपना नाम आकाश पिता विरेन्द्र चोधरी नि. 104 मोर्या गार्डन इन्दौर का होना बताया। आरोपी आकाश से हिकमत अमली से पुछताछ करने पर इनके द्वारा थाना क्षेत्र कनाडिया से तीन एक्टीवा वाहन तथा थाना तिलक नगर क्षेत्र से दो एक्टीवा वाहन अपनें नाबालिक साथी के साथ चोरी करना बताया। जिनमे एक एक्टीवा वाहन आरोपी जेद खान नि. अमन नगर खजराना इन्दौर को बेचना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जेद खान से एक्टिवा जप्त कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से 5 एक्टीवा वाहन जप्त की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से अन्य चोरी की घटना के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
               उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री एम.एल. चौहान, सउनि विष्ण चौहान, सउनि सुनिल रैकवार, आर. मोहन पाटीदार, आर 1525 प्रदीप पटेल, आर 3577 विनोद यादव का महत्वपुर्ण व सराहनीय योगदानरहा।



No comments:

Post a Comment