Thursday, March 29, 2018

प्लाट की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर दो लोगों को बेचने वाला आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार




इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018- शहर में जमीनों/प्लाटों के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से धोखाधडी करनें वालें आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर के द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करनें के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना द्वारकापुरी के अपराध क्र. 345/17 धारा 420 भादवि का फरार आरोपी राजेश पिता भागीरथ कोचले उम्र 33 साल नि. 512 कल्पकामधेनु नगर इंदौर भोलाराम उस्ताद मार्ग पर घूम रहा है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करतें हुए आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपी ने बताया कि उसने प्रेम प्रजापत के साथ मिलकर विदुर नगर के एक प्लॉट को अवैध लाभ प्राप्त करने हेतु फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर दो से अधिक लोगों को बेचा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रेम प्रजापत की तलाश सरगर्मी से जारी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाकर पीआर प्राप्त किया गया। आरोपी से अन्य प्रकरणों की मोडस औपरेंडी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक वाय. एस. रघुवंशी, आर. 48 नितिन आर. 3346  शशांक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment