Thursday, March 29, 2018

अवैध रूप से सट्‌टा संचालित करनें वालें चार आरोपी, क्राइम ब्राच इन्दौर की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जें से 14510/- रूपयें नगदी व 16 मोबाईल जप्त




इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018- शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाकर आरोपियों की विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को इस दिशा में कार्यवाही करनें के समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
                उक्त निर्देशों पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम कों मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत शिवसिटी में विगत कई माहों से सट्‌टे का कारोबार कुछ लोगों द्वारा मिलकर सामुहिक तौर पर किया जा रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना राजेंद्र नगर के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करतें शिवसिटी मल्टी के फ्लेट न 587 में दबीश दी गई जहां पर 4 व्यक्ति सट्‌टेपर्चीयों को एकत्रित कर हिसाब करते हुए मिलें। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकडकर पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. कमल पिता अशोक कुमार जैन उम्र 40 वर्ष निवासी  23/2 ढालिया पट्‌टी मल्हारगंज इन्दौर, 2. मनीष पिता कृष्ण मालवीय उम्र 43 वर्ष निवासी 800 जैन मंदिर मार्ग मंहु 3. आनंद पिता मानिकचंद्र वर्मा उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र 12 सनावद तोडीपुरा व 4. दीपक पिता लालूप्रसाद मंडलोई उम्र 50 साल निवासी जुलवानिया बडवानी का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह विगत 5-6 माह से उल्लेखित स्थान पर सट्‌टें का संचालन कर रहे है तथा सट्‌टा खानें के बाद इस राशी का उतारा भीलवाडा राजस्थान सें करतें थें। सट्‌टे चलानें वाली गैंग का मुखय सरगना कमल जैन था जो कि सट्‌टा व्यापार मे कई सालों से लिप्त है।  पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 16 मोबाईल फोन, 14510/- रूपयें नगदी एवं लाखों रूपयें हिसाब लिखी सट्‌टा पर्चीया जप्त की जाकर आरोपियों को अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना राजेंद्र नगर के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य पुछताछ की जा रही है, अन्य लोगो की संलिप्तता उजागर होने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।



No comments:

Post a Comment